Blog

लेखपाल से घूस में मिले नोट हेड कॉन्स्टेबल ने बदल दिए, कोर्ट में बोला- थाने में रखे रुपये चूहों ने कुतर दिए – bareilly news head constable changed notes recieved as bribe from lekhpal says rats nibbled notes kept in police station lclr


उत्तर प्रदेश के बरेली में रिश्वत में मिले नोट बदलकर दूसरे नोटों को कोर्ट में पेश करने के लिए एक हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उसने अदालत में दावा किया था कि लेखपाल के पास से रिश्वत में जो नोट मिले थे, वे चूहों ने कुतर दिए हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि बरेली जिले के नवाबगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने रिश्वत में मिले नोटों को बदलकर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट में दावा किया कि जो थाने में रिश्वत वाले नोट रखे गए थे, उन्हें चूहों ने कुतर दिया.  

लेखपाल को रिश्वत लेते हुए किया गया था गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) मुकेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, 12 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO) ने नवाबगंज तहसील में तैनात एक लेखपाल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. 

कोतवाली में रखी शराब पी गए चूहे… गांजा भी किया चट! एमपी के थाने का अजीबो-गरीब मामला

500-500 के 20 नोट किए गए थे जब्त

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ACO टीम ने आरोपी के पास से 500-500 रुपये के 20 रिश्वत के नोट जब्त किए थे. इसके अलावा लेखपाल के कब्जे से 80 हजार 361 रुपये, एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड भी जब्त किया गया था. रिश्वत की रकम समेत सभी सामान हेड कॉन्स्टेबल उदयवीर सिंह को सौंप दिया गया था. हालांकि बाद में अदालत के आदेश पर नकदी और अन्य सामान छोड़ दिया गया, लेकिन रिश्वत के नोट नवाबगंज थाने में जमा करा दिए गए. 

रोजाना 5 चूहे मारने के लिए रेलवे ने खर्च कर दिए 14 हजार रुपये

हेड कॉन्स्टेबल ने बदल दिए थे नोट

हालांकि हेड कॉन्स्टेबल ने सुनवाई के दौरान रिश्वत के नोट अदालत में पेश नहीं किए और इसके बजाय 500 रुपये के 20 अलग-अलग नोट पेश किए और आरोप लगाया कि चूहों ने असली नोट कुतर दिए हैं.  

Kanpur: सरकारी अस्पताल में चूहों का कहर, कुतर डाली 25 लाख रुपये की डिजिटल X Ray मशीन और…

कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज

एएसपी ने बताया कि जब एसपी सिटी मानुष पारीख ने मामले की जांच की तो पाया कि हेड कॉन्स्टेबल ने आरोपी लेखपाल को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर आपराधिक कृत्य किया. पुलिस ने बताया कि कॉन्स्टेबल के खिलाफ दी गई रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *