वानखेड़े में आया तूफान! Abhishek Sharma ने इंग्लिश गेंदबाजों को ऐसा रौंदा, सोशल मीडिया पर छाए ये मीम्स – abhishek sharma is trending on social media destroyed england with his explosive innings tstf
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. X पर उनकी जबरदस्त तारीफ हो रही है वजह? इंग्लैंड के खिलाफ वह विस्फोटक पारी, जिसके बारे में शायद किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा. उन्होंने 5वें टी20 मैच में मैदान पर कदम रखते ही इंग्लिश गेंदबाजों को ध्वस्त कर दिया.
17 गेंदों में फिफ्टी, 37 गेंदों में शतक
अभिषेक ने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 37 गेंदों में शतक जड़ दिया. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने से चूक गए, लेकिन उनकी पारी फैंस के दिलों में बस गई. उन्होंने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की बखिया उधेड़ दी. 5वें ओवर में फिफ्टी लगाने के बाद 11वें ओवर में उन्होंने सेंचुरी पूरी कर ली.अभिषेक की तूफानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर #AbhishekSharma हैशटैग के साथ उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
जब मुकेश अंबानी ने अभिषेक की बैटिंग पर बजाई ताली!
मैच के दौरान जब अभिषेक ने लगातार दो छक्के जड़कर 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अपनी सीट से खड़े होकर ताली बजाने लगे.
अभिषेक शर्मा के शतक पर किसी को नारायण मूर्ति की भी याद आ गई. छिड़ गई 70 घंटे काम की डिबेट
टी20 में दूसरा शतक
अभिषेक शर्मा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले मैच में वह खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरे ही मैच में सेंचुरी ठोक दी थी. तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने अर्धशतक जमाया था.