Blog

विदेश में दलित छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी AAP सरकार, डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान किया – Former Delhi CM Arvind Kejriwal announced Dr Ambedkar Samman Scholarship to bear the abroad study expenses of Dalit students


Dr. Ambedkar Samman Scholarship: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए ‘डॉ. आंबेडकर स्कॉलरशिप’ का ऐलान किया है. इस स्कॉलरशिप के माध्यम से आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार विदेश में पढ़ाई का सपना देख रहे दलित छात्रों की पूरा खर्च उठाएगी. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को भी इस स्कॉलरशिप का लाभ मिल सकेगा.

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार, 21 दिसंबर 2024 को बाबा साहेब के सम्मान में दिल्लीवासियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करती है, तो दिल्ली सरकार डॉ. आंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना शुरू करेगी. इस योजना के तहत वे दलित छात्र, जिन्होंने विदेशी विश्वविद्यालयों में दाखिला लिया है, उनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा.

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर को भी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे. बाद में फंड की व्यवस्था कर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने कहा, “AAP सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली का कोई भी दलित छात्र पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़े. यह डॉ. आंबेडकर के प्रति हमारा सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि है.”

 

 

केजरीवाल ने यह घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए बयान के विरोध में की. उन्होंने कहा, “HM शाह ने संसद में डॉ. आंबेडकर का अपमान किया. उनके इस बयान से मुझे और करोड़ों आंबेडकर अनुयायियों को व्यक्तिगत तौर पर ठेस पहुंची है. यह स्वतंत्र भारत है, और संसद में डॉ. आंबेडकर का अपमान कोई सोच भी नहीं सकता था.”

शिक्षा पर दिल्ली सरकार का फोकस
दिल्ली की मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली का 25% बजट शिक्षा पर खर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “AAP की सरकार का उद्देश्य हर वर्ग के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *