शर्मनाक! स्कूली बच्चियों के सामने कर रहा था गंदी हरकत, 68 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार – maharastra Solapur 68 year old man caught Obscene act in front of school girls arrested lcltm
महाराष्ट्र के सोलापुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल में पढ़ रही 13 साल की तीन लड़कियों को देखकर कथित रूप से अश्लील हरकत करने के आरोप में एक बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
68 साल के इस व्यक्ति के खिलाफ जेल रोड पुलिस स्टेशन में पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्कूल प्रिंसिपल ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी का नाम यल्लपा कुंचिकोर्वे बताया गया है.
पुलिस आयुक्त एम.राजकुमार ने बताया कि तीनों लड़कियों के साथ जो हुआ वह बहुत गलत है. आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और हम 48 घंटे के भीतर जांच पूरी कर लेंगे. पुलिस कमिश्नर एम.राज कुमार ने बताया कि हम आरोपपत्र दाखिल करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने का प्रयास कर रहे हैं.
बता दें कि बीते साल उत्तर प्रदेश के कौशांबी से अश्लीलता करने वाले एक और बुजुर्ग का मामला सामने आया था. यहां मनचले बुजुर्ग को महिला से फोन पर अश्लील बातें करना भारी पड़ा. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा, उसके गले में जूते-चप्पलों की माना पहनाई और पीट-पीटकर पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान गांव में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि बुजुर्ग को बचा सके. वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और गांव पहुंच मामले की जांच की.
Input: विजय कुमार रामचंद्र बब्बर