शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, नंदमुरी बालकृष्ण को पद्म भूषण और अरिजीत सिंह को मिला पद्म श्री सम्मान, देखें लिस्ट – sharda Sinha padma Vibhushan nandamuri Balakrishnan padma Bhushan pankaj udhas padma shri full list republic day 2025 tmovk
गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं. 26 जनवरी को सभी इसे धूमधाम से मनाएंगे. ऐसे में केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को पद्म पुरस्कार 2025 की लिस्ट जारी की. इसमें मनोरंजन की दुनिया से कई दिग्गज सितारे शामिल रहे. दिवंगत एक्ट्रेस शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण तो दिवंगत सिंगर पंकज उधास को पद्म भूषण सम्मान दिया गया.
इन हस्तियों को मिला सम्मान
7 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया, 19 हस्तियों को पद्म भूषण सम्मान दिया गया और 113 हस्तियों को इस बार पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा. बिहार की श्रीमति शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, कर्नाटक के डायरेक्टर अनंत नाग को पद्म भूषण, नंदमुरी बालकृष्ण को पद्म भूषण, दिवंगत सिंगर पंकज उधास को पद्म भूषण, डायरेक्टर शेखर कपूर को पद्म भूषण, तमिल एक्टर एस एजीत कुमार को पद्म भूषण, भारतीय एक्ट्रेस और भरतनाट्यम डांसर शोभना चंद्रकुमार को पद्म भूषण सम्मान दिया गया.
सिंगर अरिजीत सिंह को पद्म श्री, भारतीय एक्ट्रेस और डांसर ममता शंकर को पद्म श्री समेत कई इंडियन आर्टिस्ट्स को पद्म श्री का सम्मान मिला है.
तमिल एक्टर अजीत कुमार ने पद्म अवॉर्ड सम्मान पाने को लेकर कहा- मैं भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का इस सम्मान के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं. इतने उच्च स्तर पर पहचाना जाना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है और मैं अपने देश के प्रति अपने योगदान की इस उदार सराहना के लिए अत्यंत आभारी हूं.
देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. यह पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेल और सिविल सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता को मान्यता देता है.