Blog

सऊदी अरब में जेलेंस्की, क्राउन प्रिंस से मुलाकात और Peace Agreement के आसार… ट्रंप और जेलेंस्की के प्रतिनिधियों की मीटिंग आज – Ukraine Zelenskyy met Saudi Arab Crown Prince Mohammed bin Salman Russia Ukraine war Peace Agreement ntc


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की सऊदी अरब पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद तीखी बहस के बाद उनके सऊदी दौरे को अहम माना जा रहा है. रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर पीस एग्रीमेंट पर यहां बातचीत होगी.

जेलेंस्की और सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच यह मुलाकात शांति समझौते के लिए यूक्रेन के अधिकारियों और सऊदी-अमेरिकी प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले हुई है.

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करने के बाद जेलेंस्की ने कहा कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के साथ मुलाकात अच्छी रही. वैश्विक मामलों और यूक्रेन को सपोर्ट करने के लिए उनके गंभीर और संयमित रुख के हम शुक्रगुजार हैं. हमने द्विपक्षीय संबंधो से लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने तक कई मुद्दों पर चर्चा की. मैं मानता हूं कि क्राउन प्रिंस के प्रयासों की वजह से वास्तविक शांति आ सकेगी. सऊदी अरब डिप्लोमेसी का अहम प्लेटफॉर्म है और हम इसकी सराहना करते हैं. 

यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के साथ 11 मार्च को होने वाली अहम मीटिंग के लिए जेद्दा में रहेगा और हमें इससे अहम नतीजे मिलने की उम्मीद है. इस वार्ता में यूक्रेन की स्थिति पूरी तरह से निर्णायक रहेगी. जेलेंस्की ने कहा कि यह युद्ध खत्म करने और चिरस्थाई शांति लाने के लिए हमारी क्राउन प्रिंस के साथ विस्तृत चर्चा हुई. 

बता दें कि जेद्दा में होने वाली मीटिंग के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी सऊदी अरब पहुंच गए हैं. उन्होंने भी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर कहा कि यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि यूक्रेन की मंशा क्या है ताकि रूस के साथ शांति संभव हो सके.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *