‘सिंधु नदी हमारी रहेगी, दरिया में हमारा पानी बहेगा और उनका खून’, बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी – Bilawal Bhutto threat Indus river will remain ours our water in river will flow and their blood ntc
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौता रोकने समेत कई कड़े कदम उठाए हैं. इससे पाकिस्तान बिलबिला गया है और लगातार गीदड़भभकियां दे रहा है. इसी क्रम में अब पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने भी गीदड़भभकी दी है. उन्होंने कहा कि सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून बहेगा. सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा.
सखर में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा कि मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी. या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है.
‘हमारी फौज हर हमले का जवाब देने को तैयार’
बिलावल ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि उनकी (भारत) आबादी ज़्यादा है, वो ये नहीं तय कर सकते कि पानी किसका है. पाकिस्तान की अवाम बहादुर और ग़ैरतमंद है, हम डटकर मुक़ाबला करेंगे, सरहदों पर हमारी फौज हर हमले का जवाब देने को तैयार है.
दरिया पर डाका मंज़ूर नहीं: बिलावल
बयान में सिंधु नदी को पूरे पाकिस्तान की सांझी विरासत बताते हुए बिलावल ने देश की जनता से एकजुटता की अपील की और कहा कि हमारा हर पाकिस्तानी सिंधु का पैग़ाम लेकर दुनिया को बताएगा कि दरिया पर डाका मंज़ूर नहीं. दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर हैं, पूरे मुल्क को मिलकर इसका जवाब देना होगा.
‘हर मंसूबे का करारा जवाब देंगे’
बिलावल ने चारों प्रांतों की एकता की बात करते हुए कहा कि ये चार सूबे चार भाइयों की तरह हैं. उन्होंने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि ये चारों मिलकर भारत के हर मंसूबे का करारा जवाब देंगे. ये बयान ऐसे समय आया है जब भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने का कदम उठाया है, जिसे पाकिस्तान ने ‘युद्ध के बराबर’ करार दिया है.