सीमा हैदर पर हमले का पाकिस्तान कनेक्शन? वकील एपी सिंह बोले- वो कट्टर सनातनी है, काले जादू पर नहीं विश्वास – seema haider attack pakistan connection lawyer says she is devout hindu no belief in black magic lcla
ग्रेटर नोएडा में सीमा हैदर के यहां घर में जबरन घुसने की कोशिश करने वाले युवक की गिरफ्तारी के बाद अब उनके वकील एपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस घटना को एक साजिश करार दिया है और दावा किया है कि इसकी स्क्रिप्ट पाकिस्तान में भी लिखी जा सकती है.
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनके घर में घुसने की कोशिश करने वाला एक अजनबी युवक, जिसने खुद को ‘काले जादू’ के प्रभाव में बताया. अब इस मामले पर सीमा के वकील एपी सिंह ने एक वीडियो जारी कर पूरे घटनाक्रम को साजिश करार दिया है.
यहां देखें Video
एपी सिंह ने कहा कि सीमा हैदर एक कट्टर सनातनी महिला हैं और वह पूरी तरह हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों को निभा रही हैं. वकील ने केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर अपना भरोसा जताया है. उनके मुताबिक, सीमा पर हमला सिर्फ एक व्यक्ति की सनक नहीं, बल्कि एक साजिश का हिस्सा हो सकता है, जो या तो पाकिस्तान में रची गई है या फिर भारत में ही ऐसे लोग हैं जो सीमा और उनके पति सचिन को पसंद नहीं करते.
यह भी पढ़ें: Seema Haider Sachin House News: सीमा हैदर-सचिन मीणा के घर जबरन घुसा युवक, बोला- काले जादू की वजह से खिंचा चला आया
वकील ने इस ओर भी इशारा किया कि युवक जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है, वह महज एक मोहरा हो सकता है, जिसे किसी ने यहां भेजा है. उन्होंने साफ कहा कि सीमा हैदर को किसी भी तरह के काले जादू में विश्वास नहीं है. सीमा अब पूरी तरह से सनातनी बन चुकी हैं और सभी तीज-त्योहार और परंपराएं निभा रही हैं.
उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है. आरोपी युवक ने गिरफ्तारी के बाद काले जादू की बात कही. सीमा के घर पहुंचने वाले व्यक्ति ने जिस तरह से काला जादू की बात कही है, वह पुलिस को भ्रमित करने वाली बात है.
एपी सिंह ने कहा कि सीमा हैदर पूरी तरह सनातनी हो चुकी हैं. कट्टर हिंदू बन चुकी हैं और हिंदू धर्म में काला जादू की कोई भी जगह नहीं होती. सीमा हैदर को काला जादू पर विश्वास नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर पूरा विश्वास है. सीमा हैदर सनातन धर्म के सारे तीज त्योहार मना रही हैं, उन्हें पर इस चीज का कोई भी असर नहीं होने वाला है. मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है.