Blog

सूडान के बाजार में अर्धसैनिक समूह का भीषण हमला, 54 की मौत और 158 घायल – Sudan Cairo Paramilitary group attacks an open market killing 54 people and wounding at least 158 ntc


सूडान में सेना के खिलाफ लड़ रहे कुख्यात अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) ने ओमडुरमैन शहर के एक मार्केट हमला कर दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दायर एक बयान में कहा गया है कि शनिवार को सबरीन मार्केट पर रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने हमला कर दिया, जिसमें  54 लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 158  लोगों के घायल हो गए हैं.

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक घटना के बाद सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलेसिर ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हताहतों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस हमले से निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने इस हमले को मानवता के खिलाफ एक क्रूर कृत्य बताया और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का ये घोर उल्लंघन है.

लगभग दो साल से जारी है संघर्ष 
सूडान में लगभग दो साल से संघर्ष चल रहा है. यह संघर्ष अप्रैल 2023 में तब शुरू हुआ, जब सेना और आरएसएफ के नेताओं के बीच तनाव लड़ाई में तबदील हो गया, जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी. पिछले दो वर्षों में अब तक 28 हजार से अधिक लोग सूडान में मारे जा चुके हैं, जबकि लाखों लोग बेसहारा हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: दक्षिणी सूडान में चीन की ऑयल कंपनी का प्लेन क्रैश, एक भारतीय सहित 21 यात्री थे सवार, 20 की मौत

घास खा कर जिंदा कर रहे लोग

सूडान में संघर्ष ने देश में भुखमरी और अकाल जैसी गंभीर समस्याएं भी पैदा कर दी हैं.  कुछ क्षेत्रों में लोगों को जीवित रहने के लिए घास तक खाने को मजबूर होना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, इस युद्ध में जातीय हत्याएं, बलात्कार और घोर अत्याचार किए जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय  ने भी युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों की जांच शुरू कर दी है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *