Blog

सूरत: हाई टेंशन लाइन में फंसी पतंग की डोर, करंट लगने से 13 साल के बच्चे की मौत – surat boy dies due to electric shock while flying kite gujarat lclar


गुजरात के सूरत से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां सचिन इलाके में 13 साल के बच्चे की हाई टेंशन लाइन में करंट लगने से मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब बच्चा पतंग उड़ा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की 

जानकारी के मुताबिक सचिन इलाके की गीता नगर सोसाइटी में रहने वाले चौधरी परिवार का 13 वर्षीय बेटा सोसाइटी के पास ही पतंग उड़ा रहा था. पतंग उड़ाने के दौरान उसकी डोर पास से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइन में फंस गई. पतंग छुड़ाने की कोशिश में लड़का पोल के करीब पहुंचा, तभी उसे करंट लगा. 

करंट लगने से 13 साल के बच्चे की मौत 

इस हादसे में बच्चा बुरी तरह झुलस गया और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए न्यू सिविल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन अगली सुबह बच्चे की मौत हो गई.

मृतक के पिता दशरथ चौधरी ने बताया कि गीता नगर सोसाइटी के पास से हाई टेंशन लाइन गुजरती है, जो तलंगपुर गांव से होकर हाईवे तक जाती है. उनका बेटा पतंग उड़ाते समय लाइन में फंसी डोर को निकालने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

हाई टेंशन लाइन में फंस गई थी पंतग की डोर

बता दें, गुजरात में मकर संक्रांति का त्योहार पतंगबाजी के साथ मनाया जाता है. पतंग उड़ाने के दौरान ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आती हैं. यह हादसा एक बार फिर से इस समस्या की गंभीरता की ओर ध्यान दिलाता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *