Blog

हनीमून ट्रिप में नवविवाहित जोड़े के बीच मारपीट, पति को गोवा में छोड़ फ्लाइट से लौटी दुल्हन, दर्ज कराया केस! – Couple fights during honeymoon trip bride leaves husband in Goa and files case lcla


उत्तर प्रदेश के महराजगंज में शादी के महज दस दिन बाद ही हनीमून ट्रिप (Honeymoon Trip) एक हाई-वोल्टेज ड्रामा में बदल गया. गोवा घूमने गए नवविवाहित जोड़े (Newlywed couple) के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि दुल्हन पति को वहीं छोड़कर फ्लाइट से अपने घर लौट आई. इसके बाद वह सीधे थाने पहुंची और डॉक्टर पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करा दिया.

जानकारी के अनुसार, दुल्हन सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. उसने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि बीते 12 फरवरी को उसकी शादी निचलौल क्षेत्र के चमनगंज पुल के समीप रहने वाले रत्नेश गुप्ता के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. आरोप है ससुराल पहुंचने के बाद उसका उत्पीड़न किया गया, जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल आकर लोगों को समझाया और मामला शांत कराया.

यह भी पढ़ें: Kannauj: सुहागरात से पहले दुल्हन ने किया ऐसा कारनामा, दूल्हे के अरमानों पर फिर गया पानी, मामला पहुंचा थाने

इसके बाद 19 फरवरी को नव विवाहिता अपने डॉक्टर पति के साथ गोवा (Goa) चली गई. आरोप है कि पति ने गोवा में भी उसके साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर मायके वालों ने 22 फरवरी को फ्लाइट से दुल्हन को गोवा से घर बुला लिया. इसके बाद वह तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची.

नव विवाहिता ने ससुराल में हुए उत्पीड़न से लेकर गोवा में हुई मारपीट की पूरी घटना पुलिस को बताई. उसने आरोप लगाया कि पति ने गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने उसकी शिकायत पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि सदर कोतवाली में एक नव विवाहिता ने तहरीर देकर मारपीट, दहेज उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए हैं. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है. विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *