हमास ने माना कि मारा गया उसका मिलट्री चीफ मोहम्मद डेफ, 6 महीने पहले इजरायल ने किया था ढेर – Hamas confirms death of its military chief Mohammed Deif ntc
हमास ने अपने सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ की मौत की पुष्टि कर दी है. पिछले साल अगस्त में इजरायल ने दावा किया था कि उसने मोहम्मद डेफ को मार गिराया है, लेकिन हमास ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की थी. हमास ने उप सैन्य कमांडर मारवान इस्सा की भी मौत की घोषणा की है.अमेरिका ने पिछले साल मार्च में इस्सा की मौत का ऐलान किया है.
इजरायली सेना ने अगस्त में डेफ की मौत को लेकर एक्स पर पोस्ट किया, “IDF ऐलान करता है कि 13 जुलाई, 2024 को IDF लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस के इलाके में हमला किया और खुफिया आकलन के बाद यह पुष्टि की जा सकती है कि हमले में मोहम्मद डेफ मारा गया.” इजरायली डिफेंस फोर्स ने इससे जुड़ा हुआ एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया.
यह भी पढ़ें: हमास तीन इजरायली और पांच थाई बंधकों को करेगा रिहा, 110 फिलिस्तीनी कैदी भी होंगे आजाद
कौन था हमास
मोहम्मद डेफ को 7 अक्टूबर के हमलों का योजनकार भी बताया जाता है जो युवावस्था में ही हमास में शामिल हो गया था. 2002 में, वह हमास की सैन्य शाखा, क़स्साम ब्रिगेड का नेता बन गया और इसके संस्थापक की जगह ली, जिसकी इजरायली हमले में मौत हो गई थी. डेफ ने तब से इज़रायल पर कई हमलों की योजना बनाई है, जिसमें 1996 में सिलसिलेवार हुए आत्मघाती बम धमाके भी शामिल हैं.
जुलाई में, इजरायली सेना ने डेफ को मारने के प्रयास में गाजा के घनी आबादी वाले तटीय क्षेत्र में भारी बमबारी की थी. हमले में गाजा के कई लोग मारे गए. बाद में इज़रायल की सेना ने कहा कि उसने हमले में डेफ को मार दिया था. हमास ने न तो उनकी मौत की पुष्टि की थी और न ही इनकार किया. इज़रायली खुफिया जानकारी के अनुसार, वह दशकों से इज़रायली मोस्ट-वांटेड आतंकवादियों की सूची में सबसे शीर्ष पर था. इससे पहले उस पर आठ बार जानलेवा हमले किए गए थे. 2014 में, इजरायली हवाई हमले में उसकी एक पत्नी और उसके नवजात बेटे की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, हमास समर्थक छात्रों का रद्द होगा वीजा