‘हिन्दुस्तान के गांव का लड़का नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है’, दिलजीत दोसांझ से बोले PM मोदी – Punjabi singer Diljit Dosanjh met PM Narendra Modi ntc
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सिंगर ने पीएम के साथ अपनी इस मुलाकात को यादगार बताते हुए साल 2025 की एक शानदार शुरुआत बताया है. दिलजीत ने पीएम मोदी के साथ दिल खोल कर बातें कीं और उनके एक इंटरव्यू का जिक्र किया. उन्होंने अंत में प्रधानमंत्री को अपने दिल-लुमिनाटी के भारत दौरे का एक पोस्टर भी भेंट किया.
दिलजीत ने पीएम से मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की हैं, जिसमें वह पीएम मोदी के साथ बातचीत कर रहे हैं, जबकि एक तस्वीर में पीएम मोदी सिंगर की पीठ थपथपाते हुए आशीर्वाद दे रहे हैं. दिलजीत ने पीएम के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर एक्स पर लिखा, ‘साल 2025 की शानदार शुरुआत, पीएम मोदी के साथ यादगार मुलाकात. हमने बेशक संगीत समेत कई चीज़ों पर बात की.’
A fantastic start to 2025
A very memorable meeting with PM @narendramodi Ji.
We talked about a lot of things including music of course! pic.twitter.com/TKThDWnE0P
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) January 1, 2025
‘आप जीतते जा रहे हैं दिल’
वहीं, पीएम और दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पीएम मोदी सिंगर से बातचीत कर रहे हैं. वीडियो में पीएम कहते हैं कि हिन्दुस्तान के गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है. पीएम ने ये भी कहा कि आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप जीतते ही जाते हो लोगों को.
इसके इतर दिलजीत पीएम से कहते हैं कि हम पढ़ते थे कि मेरे भारत महान, जब मैं पूरा भारत घूमा तो मुझे पता चला, क्यों कहते थे मेरे भारत महान. इस पर पीएम कहते हैं कि सच में भारत की विशेषता अपने-आप में एक शक्ति है.
‘सबसे बड़ा जादू है योग’
वीडियो में आगे दिलजीत कहते हैं, ‘भारत में सबसे बड़ा जादू जिसको कहते हैं वो योग है. इस पर पीएम कहते हैं, जिसने योग को अनुभव किया है. वो उसकी ताकत जानता है.’
सिंगर ये भी कहते हैं कि मैंने हाल ही में आपका एक इंटरव्यू देखा था. हमारे लिए आप प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है, पर इसके पीछे कई बार एक मां, बेटे खो जाता है. जिसे हम कई बार भूल जाते हैं.
हाल ही में दिलजीत ने अपना कार्यक्रम पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को समर्पित करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया, जिनका 26 दिसंबर, 2025 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वीडियो में उन्होंने कहा, “आज का संगीत कार्यक्रम पूर्व दिवंगत प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित है. उन्होंने हमारे देश का नेतृत्व किया, वह बहुत ही साधारण जीवन जीते थे. वह कभी जवाब नहीं देते थे या गलत बातें नहीं करते थे, जो कि राजनीति जैसे पेशे में बिल्कुल असंभव है.’