Blog

‘हूती नेताओं के भी सिर कलम करेंगे…’, इजरायल ने पहली बार हमास नेता हानिया की मौत की जिम्मेदारी ली – Israel confirms it killed Hamas leader Ismail Haniyeh in Iran in July ntc


इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने सोमवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से इस बात को स्वीकार किया कि इजरायल ने ही जुलाई में ईरान में हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या की थी. यह बयान तेहरान और इजरायल के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. 

क्या बोले इजरायल के विदेश मंत्री

काट्ज ने कहा, ‘इन दिनों जब हूती आतंकी संगठन इजरायल पर मिसाइलें दाग रहा है, तो मैं अपनी बातों की शुरुआत में एक स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं- हमने हमास को हराया, हमने हिजबुल्लाह को हराया, हमने ईरान की रक्षा प्रणालियों को खत्म किया और हमने सीरिया में असद शासन को पलट दिया. हम यमन में हूती आतंकवादी संगठन को भी गंभीर झटका देंगे.’

काट्ज ने यह भी कहा, ‘हम उनकी रणनीतिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाएंगे और हम उनके नेताओं के सिर कलम करेंगे – जैसे हमने तेहरान, गाज़ा और लेबनान में हानिया, सिनवार और नसरुल्लाह के साथ किया. वैसे ही हम होदैदाह और साना में भी करेंगे.’

बता दें कि ईरान द्वारा समर्थित हूती समूह यमन में सक्रिय है. जो पिछले एक साल से लाल सागर में वाणिज्यिक शिपिंग को निशाना बना रहा है और इजरायल पर एक समुद्री नाकाबंदी लागू करने का प्रयास कर रहा है.

यह भी पढ़ें: हमास, हिजबुल्लाह और असद के बाद अब US ने इजरायल के चौथे दुश्मन के खिलाफ खोला मोर्चा, हूती विद्रोहियों पर बमबारी

हानिया की ईरान में हुई थी हत्या

बता दें कि इसी साल जुलाई के अंत में हमास के नेता इस्माइल हानिया को तेहरान में मार दिया गया था. ईरान ने इजरायल पर इसका आरोप लगाया था. लेकिन इजरायल ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली थी. लेकिन अब इजरायल ने इसकी जिम्मेदारी ली है. बता दें कि हानिया के बाद हमास की जिम्मेदारी संभाल रहे याह्या सिनवार को भी इजरायल ने ढेर कर दिया था.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *