Blog

2028 में यमुना में डुबकी, पंजाब के CM नहीं बनेंगे… दिल्ली के BJP सांसदों ने केजरीवाल को दिए ये 7 चैलेंज – delhi elections satte pe satta delhi bjp mps challenge arvind kejriwal aap ntc


अगर धर्म का सबसे बड़ा समागम कुंभ प्रयागराज में हो रहा है तो दिल्ली की सियासत यमुना जी के किनारे धीरे धीरे-धीरे नहीं बल्कि बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. इस क्रम में आजतक ने यमुना किनारे ‘सत्ते पे सत्ता’ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी के सातों सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से कई मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रवीण खंडेलवाल, कमलजीत सहरावत, हर्ष मल्होत्रा और योगेंद्र चंदोलिया इस कार्यक्रम में जुड़े, जिन्होंने फ्री की रेवड़ी, यमुना में गंदगी समेत कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. साथ ही सातों सांसदों ने अरविंद केजरीवाल को अलग-अलग चैलेंज भी दिए.

बीजेपी के हर मुद्दों पर केजरीवाल पलटवार करते हैं और उसी से जुड़ा मुद्दा ले आते हैं, इस सवाल के जबाव में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, हम जो सवाल उठाते हैं, अरविंद केजरीवाल उस पर झूठ बोलने को मजबूर होते हैं और उस मु्द्दे से भागने के लिए गलतियां करते हैं. अगर हमने शीश महल का मुद्दा उठाया तो हमने बताया कि उसमें सरकारी पैसा एक नहीं लगा. तो 50-60 करोड़ का जो अय्याशी का सामान लगाया, वो किसने लगाया? उसका जवाब अरविंद केजरीवाल नहीं देते. जिस प्राइम मिनिस्टर हॉउस को वह राजमहल कहते हैं, जब हम बताते हैं कि वो राजीव गांधी के समय से प्रधानमंत्री के लिए नामित आवास है. वहां सभी प्रधानमंत्री रहे हैं. दिल्ली में नामित सीएम हाउस कौन-सा है? केजरीवाल नहीं बताते.

दिल्ली में बीजेपी-कांग्रेस के गठजोड़ के केजरीवाल के आरोपों पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे स्पष्ट दिख रहा है कि अरविंद केजरीवाल जी इस चर्चा को रोकना चाहते हैं कि बीजेपी दिल्ली की महिला को 2500 रुपये महिला समृद्धि सम्मान देने जा रही है. उन्होंने जो 2100 रुपये देने के लिए फॉर्म भरवाया है, वो पहले भी भरवाया था लेकिन दिया नहीं. इस बार भी नहीं देंगे. केजरीवाल का चेहरा बता रहा है कि 5 फरवरी आएगी, आम आदमी पार्टी जाएगी.

सांसदों ने रेवड़ी वाले सवाल पर दिया ये जवाब

रेवड़ियां अच्छी बात नहीं, लेकिन बीजेपी भी वही कर रही है और AAP की तरह फ्री स्कीम योजनाओं की घोषणा कर रही है. इस पर सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि ये चुनाव अरविंद केजरीवाल की एक दशक की निष्क्रियता और उनके फेल्ड रिपोर्ट कार्ड का चुनाव है. दिल्ली का मतदाता बहुत ज्यादा जागरूक है वो जानता है कि सड़क, पानी, बिजली, सीवेज ड्रेनेज और स्वास्थ्य, ये वो मूल सुविधाएं जो केवल और केवल अरविंद केजरीवाल जी की आम आदमी पार्टी की सरकार के अधिकार क्षेत्र में है. पर दिल्ली में व्यवस्थाएं पूरी तरीके से चरमरा चुकी हैं. जो संकल्प बीजेपी लेती है उसे सिद्धी तक लेकर जाती है.

AAP की 2100 रेवड़ी और बीजेपी का 2500 रेवड़ी नहीं. इस सवाल के जवाब में सांसद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि हमारा विरोध इस बात का है कि वो जो कुछ भी कहते हैं, झूठ बोलते हैं और उसकी डेलिवरी नहीं है. अगर पानी की बात की है तो पानी गंदा मिल रहा है. ना नहाने के लिए पानी है, न पीने के लिए. पिछले दस सालों में दिल्ली में केजरीवाल की लूट की और झूठ की सरकार चली है. सीधा-सीधा झूठ बोला है और दिल्ली की जनता को लूटा है. खुद मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि हम आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे, लेकिन साढ़े चार साल हो गए आज तक लागू नहीं हुई है. 

यमुना में जहर वाले मुद्दे पर सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि केजरीवाल जब आए थे तो ये कहकर आए थे कि मैं यमुना को साफ करूंगा, यमुना मेरी मां हैं. सवाल ये उठता है कि जिस दिन से वो सत्ता में आए, उस दिन से लेकर के आज तक उन्होंने यमुना की सफाई के लिए क्या किया? एक भी कदम नहीं उठाया. यमुना इतनी गंदी क्यों है, जो गंदगी रोज यमुना में आती है, उसको रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल ने क्या कदम उठाया? दस साल दिल्ली की सत्ता पर बैठ गए, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया. वो दिल्ली के दोषी नहीं हैं, वो यमुना मां के दोषी हैं. 

सभी BJP सांसदों ने केजरीवाल को दिए ये चैलेंस-

विरेंद्र सचदेवा: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो तीन साल के बाद फिर अरविंद केजरीवाल को मैं बुलाऊंगा कि आओ अब यमुना में डूबकी लगाओ. तीन साल (2028) बाद हम यमुना को साफ करके दिखाएंगे. ये हमने अपने संकल्प पत्र में भी कहा है. 

मनोज तिवारी: अरविंद केजरीवाल सिर्फ इतना बता दें कि दिल्ली हारने के बाद वो पंजाब का सीएम नहीं बनेंगे.

प्रवीण खंडेलवाल: मेरे एक ही चैलेंज कि 10 साल जिस शासन की वो बात करते हैं, उस पर केजरीवाल श्वेत पत्र लाकर दिखाएं, दूध का दूध औैर पानी का पानी हो जाएगा.

योगेंद्र चंदोलिया: अरविंद केजरीवाल जी अपना चुनाव जीतकर दिखाएं, जिसे वे हार रहे हैं.

बांसुरी स्वराज: मेरा चैलेंज ये है कि जो दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि आचार संहिता लगने के बावजूद आयुष्मान भारत दिल्ली में लागू हो सकती है, तो क्या अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करेंगे?

कमलजीत सहरावत: दस साल से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बहुमत की सरकार थी, दो बार मैनिफेस्टो आया, अब जो तीसरा मैनिफेस्टो 15 गारंटी का उन्होंने फिर से रखा है, मेरा चैलेंज है अरविंद केजरीवाल जी ने जो पहले दो मैनिफेस्टो दिए थे, और अब तीसरे में एक भी काम पूरा किया हो तो बता दें. 

हर्ष मल्होत्रा: अरविंद केजरीवाल ने कई बार वादा किया कि दिल्ली से तीनों कूड़े के पहाड़ हटा देंगे लेकिन फिर बोलते हैं कि समय चाहिए. मैं चैलेंज देता हूं कि बीजेपी की सरकार आने पर हम तीनों कूड़े के पहाड़ तीन साल के अंदर हटा देंगे.

रामवीर बिधूड़ी: मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि जैसे ही दिल्ली में भाजपा की सरकार आएगी, महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये जाएंगे. दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मिलेगी, 20 हजार लीटर मुफ्त पानी मिलेगा और महिलाओं के लिए डीटीसी में मुफ्त सफर की व्यवस्था होगी. यदि हम नहीं कर पाए तो मैं राजनीति से हट जाऊंगा वरना अरविंद केजरीवाल राजनीति से हट जाएं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *