5 साल बाद चीनी ऐप Shein की हुई भारत वापसी, रिलायंस के साथ मिलाया हाथ
Shein की भारत में वापसी सरकार की मंजूरी के बाद हुई है, लेकिन कड़े नियमों के साथ. Shein को रेगुलर साइबर सिक्योरिटी ऑडिट को रिपोर्ट करना होगा. Shein की तरह ही PUBG Mobile की भारत में वापसी हुई है. हालांकि, PUBG Mobile अब BGMI के नाम से आता है और भारत में चीनी कंपनी Tencent के पास इसके अधिकार नहीं हैं.