‘BJP और AAP में नहीं कोई अंतर…RSS है दोनों की मां’, बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी – AIMIM chief Asaduddin Owaisi attacks AAP and BJP says RSS is mother of both ntc
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को आप और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने आम आदमी पार्टी की तुलना बीजेपी से करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां का वैचारिक रूप से एक हैं और दोनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी हुई हैं.
ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए, ओवैसी ने बीजेपी को आरएसएस का प्रोडक्ट बताया हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और आप में कोई अंतर नहीं है. दोनों ही विचारधारा एक है. आरएसएस दोनों की जननी है. आरएसएस ने जनसंघ की स्थापना की और बाद में 1980 में भाजपा का गठन किया गया, दूसरे का गठन 2012-13 में हुआ. ये बहुत बड़ा संस्थान है, ये लैब में बना हिंदुत्व हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान तेज हो गया है. तीनों पार्टियां एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रही हैं.
फरवरी में हो सकते हैं चुनाव!
दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं और कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद है. आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी है. वहीं, भाजपा ने शनिवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है.
केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने पूर्व लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा को टिकट देने के बाद इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली में बीजेपी संगठन को मजबूत करने के लिए कहा गया है. इससे पहले उन्होंने एएनआई से कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं.
वहीं, कालकाजी में सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने इस सीट से अलका लांबा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
इसके अलावा बीजेपी ने आदर्श नगर सीट से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद, राजौरी गार्डन से सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी से आशीष सूद, बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत, जंगपुरा से सरदार तरविंदर सिंह, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आरके पुरम सीट से अनिल शर्मा, महरौली से गजेंद्र यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, अंबेडकर नगर से खुशीराम चुनार, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, बदरपुर में नारायण दत्त शर्मा, पटपड़गंज से रवींद्र सिंह नेगी, विश्वास नगर से ओम प्रकाश वर्मा, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली, सीमापुरी से कुमारी रिंकू, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन और घोंडा से अजय महावर को टिकट दिया है.
आप ने 2020 में जीतीं थीं 62 सीटें
आपको बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में वह 70 में से 67 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता पर आसीन हुई थी.