Blog

बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई ‘बेबी जॉन’, डिप्रेशन में हैं वरुण धवन? राजपाल यादव ने बताया – Rajpal Yadav answers if Varun Dhawan is depressed over Baby Johns box office failure tmovp


वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ के चर्चे खूब हुए थे, लेकिन ये फिल्म आते ही फुस्स हो गई. पिक्चर को लेकर ऑडियंस के बीच तगड़ी हाइप थी. हालांकि इसके रिलीज होते ही दर्शकों को निराशा हाथ लगी. इस फिल्म में राजपाल यादव ने भी अहम भूमिका निभाई थी. अब एक्टर ने ‘बेबी जॉन’ के बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने को लेकर बात की है. राजपाल यादव का कहना है कि अगर ‘बेबी जॉन’ रीमेक न होती तो ये उनके 25 सालों के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक थी.

राजपाल ने कही ये बात

इंटरव्यू के दौरान राजपाल यादव से पूछा गया कि क्या ‘बेबी जॉन’ के फेल होने की वजह से वरुण धवन डिप्रेशन में हैं? इसपर राजपाल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वरुण धवन बहुत मेहनती एक्टर हैं, जिन्होंने पिछले 10 सालों में अपनी मूवी चॉइस के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किए हैं.

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में राजपाल यादव ने कहा कि ‘बेबी जॉन’ को बनाने में बहुत मेहनत की गई थी. ये हर तरह से अच्छी तरह बनाई गई फिल्म थी. उन्होंने कहा, ‘अगर ये रीमेक न होती तो ये मेरे 25 सालों के करियर में बनी सबसे बढ़िया फिल्म होती. लेकिन क्योंकि विजय ने इसे किया था, ऑडियंस ने इसे देखा था और क्योंकि ये एक रीमेक थी, तो इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर हुआ.’

वरुण धवन को लेकर ये बोले राजपाल

वरुण धवन के बारे में बात करते हुए राजपाल यादव ने कहा, ‘वरुण स्वीट लड़के हैं. बहुत मेहनती हैं. वरुण हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं और इसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए क्योंकि रिस्क लेना बड़ी बात है. जैसे जिस तरह की फिल्में शाहरुख खान ने अपने बैनर तले बनाई हैं, जैसे पहेली, अशोका… उन्होंने बहुत एक्सपेरिमेंट किए और यहां तक पहुंचे. वैसे ही वरुण ने भी बहुत एक्सपेरिमेंट किए हैं.’

फिल्म ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने लीड रोल निभाए थे. कीर्ति ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 11 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के दो हफ्ते बाद इसका कलेक्शन 38 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया था.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *