दिल्ली में ऑडी का कहर… डिवाइडर पार कर अर्टिगा को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत – Audi car wreaked havoc in Delhi Ertiga collided after crossing the divider one died lcltm
आज शनिवार तड़के साढे़ 6 बजे दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक ऑडी कार ने डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही आर्टिगा को टक्कर मार दी.
हादसे में अर्टिगा के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है. घटना के बाद ऑडी सवार कार छोड़कर फरार हो गया है. ऑडी कार पुलिस ने बरामद कर ली है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए ऑडी चलाने वाले का पता लग रही है.