दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट आई, कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट – Delhi Assembly Elections BJP Candidate List Kapil Mishra To Fight From Karawal Nagar NTC
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा को करावल नगर से मैदान में उतारा गया है, जबकि हरीश खुराना को मोती नगर और प्रिंयका गौतम को कोंडली विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि, बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल कपिल मिश्रा ने 2019 में आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी जॉइन किया था. यहां से पार्टी ने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटकर कपिल मिश्रा को उतारा है, जो कि पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से इसी सीटे से विधायक रह चुके हैं. प्रियंका गौतम ने पिछले साल अपने कई समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आई थीं, और वह पार्षद रह चुकी हैं. वहीं कस्तुरबा नगर सीट से चुनाव लड़ने वाले नीरज बसोया भी कांग्रेस पार्टी के विधायक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: CM आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी, “CM आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी, अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा… आ गई दिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट
बीजेपी के 29 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें
किसे, कहां से मिला टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका सीट से गजेन्द्र दलाल, किरारी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा (एससी) सीट से करम सिंह करमा, शकुर बस्ती से करनैल सिंह, त्री नगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट दिया है.
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में टिकट पाने वाले नेताओं में – सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, मादीपुर से उर्मीला कैलाश गंगवाल, हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, पवन शर्मा उत्तम नगर से शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: पक्के मकान का वादा, “पक्के मकान का वादा, AAP पर सीधा निशाना… अमित शाह के झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन की बड़ी बातें
इनके अलावा द्वारका में प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला में संदीप सहरावत, नजफगढ़ में नीलम पहलवान, पालम में कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर में उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर में नीरज बसोया और रोहतास बिधूड़ी तुगलकाबाद से मैदान में होंगे.
बीजेपी ने पहली लिस्ट में भी जारी किए थे 29 नाम
बीजेपी ने इससे पहले 4 जनवरी को जारी की गई 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कम से कम छह दलबदलुओं को मैदान में उतारा था. बीजेपी ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से आप सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पश्चिम दिल्ली के अपने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि दक्षिण दिल्ली के पूर्व पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से सीएम आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है, जिससे इन सीटों पर हाई-वोल्टेज, त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल सकती है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्वी दिल्ली के कद्दावर नेता अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर से और पूर्व कांग्रेस मंत्री राजकुमार चौहान को मंगोलपुरी से टिकट दिया गया है. ये कांग्रेस की पूरी दिल्ली सरकार में मंत्री भी रहे थे. 2020 में आम आदमी पार्टी ने लगातार दूसरी बार दिल्ली चुनावों में 62 सीटों के साथ बड़ी जीत हासिल की थीं, जबकि बीजेपी को आठ और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.