दिल्ली बीजेपी ने घोषित किया एक और कैंडिडेट, विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से दिया टिकट – Delhi BJP announces another candidate MLA Mohan Singh Bisht given ticket from Mustafabad ntc
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक और उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने करावल नगर से वर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट दिया है. पार्टी ने करावल नगर सीट से मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काटकर कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है.
टिकट कटने पर जताई थी नाराजगी
बीजेपी ने शनिवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें कपिल मिश्रा को करावल नगर सीट से टिकट दिया गया है. कपिल मिश्रा ने 2019 में आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी. यहां से पार्टी ने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काट दिया था जिस पर उन्होंने नाराजगी भी जताई थी.
कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी को बताया ‘गलती’
हालांकि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के साथ एक बैठक के बाद वह शांत हो गए. इससे पहले बिष्ट ने कहा था कि उनकी जगह कपिल मिश्रा को लाने का पार्टी का फैसला ‘गलती’ है और इसके परिणाम पांच फरवरी को मतदान के बाद नजर आएंगे.
AIMIM की तरफ से ताहिर हुसैन मैदान में
अब बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट पर मुस्तफाबाद सीट से भरोसा जताया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद से असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी AIMIM की तरफ से ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. ताहिर हुसैन 2020 में हुए नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दंगों के मुख्य आरोपियों में से एक हैं.