महाराष्ट्र के जलगांव में महाकुंभ जाने वाली ट्रेन पर पथराव, ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के कोच के शीशे टूटे – Stone hurled at Tapti Ganga Express Prayagraj Kumbh Mela FIR registered Maharashtra Jalgaon lclnt
रेलवे पुलिस ने रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव स्टेशन के पास ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने के बाद FIR दर्ज की है. एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बी6 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया. जलगांव रेलवे पुलिस अधिकारी के अनुसार, सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने ट्वीट के माध्यम से पत्थर फेंके जाने की सूचना दी.
अधिकारी ने बताया कि कुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो से तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यात्रियों में डर का माहौल
पथराव की इस घटना के बाद प्रयागराज कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. पथराव की घटना के चलते यात्रियों ने ट्विटर पर वीडियो ट्वीट कर रेलवे प्रशासन से प्रयागराज जाने वाली इस ट्रेन के यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे को निशाना बनाने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी रूट पर रेलवे ट्रैक टूटा मिला. हालांकि, बहुत जल्द इसे ठीक कर दिया गया. अगर समय रहते इसे ठीक नहीं कराया गया होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बताया कि लम्भुआ थाना क्षेत्र के बेदूपारा गांव के पास रेलवे ट्रैक टूटने की सूचना मिली थी. रेलवे इंजीनियरों ने मरम्मत कार्य शुरू किया और टूटी पटरी को तुरंत ठीक कर दिया गया.
हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अटगांव और थानसित स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर रखे एक फुट लंबे लोहे के टुकड़े को एक इंजन ने टक्कर मार दी. दरअसल, ओवरहेड वायर इंजन कसारा स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी वह रेलवे ट्रैक पर रखे एक फुट लंबे लोहे के टुकड़े से टकरा गया. इससे रेलगाड़ियों को नुकसान पहुंचने के साथ ही बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था.
पिछले दिनों मिला था सिलेंडर
पिछले दिनों कानपुर में रेल लाइन पर सिलेंडर मिलने की घटना सामने आई थी. शिवराजपुर इलाके में पांच किलो वाला एक एलपीजी सिलेंडर रेलवे ट्रैक के पास मिला. यह सिलेंडर खाली था और एक बैग में रखा हुआ था.