दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की नई लिस्ट में 5 नाम, तुगलकाबाद से वीरेंद्र को टिकट – Delhi elections Congress new list five names Virendra gets ticket from Tughlakabad ntc
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 5 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बवाना से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी सीट से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को टिकट दिया है.
इससे एक दिन पहले कांग्रेस ने 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.
किराड़ी से राजेश गुप्ता
मॉडल टाउन से कुंवर करन सिंह
पटेल नगर से पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ
हरिनगर से प्रेम शर्मा
जनकपुरी से हरबानी कौर
विकासपुरी से जितेंद्र सोलंकी
नजफगढ़ से सुषमा यादव
पालम से मांगे राम
आरके पुरम से विशेष टोकस
ओखला से अरीबा खान
विश्वास नगर से राजीव चौधरी
गांधी नगर से कमल अरोड़ा
शाहदरा से जगत सिंह
घोंडा से भीष्म शर्मा
गोकलपुर से ईश्वर बागड़ी
मुंडका से धर्मपाल लकड़ा