Blog

नीतीश कुमार निशांत कुमार बिहार – पिताजी और उनकी पार्टी को चुनाव जिताएं… नीतीश के बेटे निशांत ने पहली बार जनता से की खास अपील – Chief Minister Nitish Kumar son Nishant Kumar appealed to public to make his father the CM once again bihar JDU ntc


बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव हैं और राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने जनता से जेडीयू  को विधानसभा चुनाव में जिताने की अपील की. निशांत ने पिता नीतीश कुमार को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने की अपील भी की है.

बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और जेडीयू के अध्यक्ष हैं. नीतीश ने 2024 में 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली थी. इस बार जेडीयू के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ने जा रहा है. बिहार में 20 साल से नीतीश सत्ता में हैं.

निशांत अब तक राजनीति से दूरी बनाए देखे गए हैं. लेकिन, पहली बार उनके बयान से बिहार की सियासत में चर्चाएं तेज हो गई हैं. 

नीतीश के साथ बख्तियारपुर पहुंचे थे निशांत

निशांत अपने पिता नीतीश कुमार के साथ रविवार को बख्तियारपुर स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे थे. सीएम नीतीश कुमार ने अपने पिता स्व. कविराज रामलखन सिंह की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि दी.

‘फिर सरकार में लाएं…’

निशांत ने कहा, इस साल पहली बार मीडिया से रूबरू हुआ है. बिहारवासियों और देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा, नए साल में चुनाव है तो हो सके तो पिता जी और उनकी पार्टी को जनता वोट करे और फिर से सरकार में लाए. अच्छा काम करेंगे.

मीडिया ने जब राजनीति में आने पर सवाल किया तो निशांत आगे बढ़ गए. निशांत ने आजादी की लड़ाई में अपने दादा के योगदान का भी जिक्र किया. निशांत ने कहा, मेरे दादा भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. वे आजादी की लड़ाई में जेल भी गए. इसी वजह से पिताजी (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) ने उन्हें राजकीय सम्मान का दर्जा दिया है. दादाजी समेत चार और सेनानियों की मूर्ति लगाई गई हैं. मैं यहां माल्यार्पण करने आया था.

बिहार में 2025 में चुनाव होने हैं. एनडीए का मुकाबला विपक्षी महागठबंधन से है. एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, चिराग पासवान की LJP (R) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी हिस्सेदार है. जबकि महागठबंधन में लालू प्रसाद यादव की RJD, कांग्रेस और वाम गठबंधन हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *