Who is Neeraj Chopra wife Himani Mor – Neeraj Chopra Wife Himani Mor: कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर? टेनिस में आजमाए हाथ, अमेरिका में की पढ़ाई – Who is Neeraj Chopra wife Himani Mor photo video viral indian javelin thrower neeraj marries tennis player turned sports manager himani instagram tspos
Who is Neeraj Chopra wife Himani Mor: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रूप से शादी रचा ली है. नीरज ने रविवार (19 जनवरी) को सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को यह खुशखबरी दी है. नीरज ने हिमानी के साथ शादी रचाई है.
ऐसे में अब फैन्स यह जानने को आतुर हैं कि आखिर यह हिमानी कौन हैं? क्या करती हैं? बता दें कि इसका खुलासा हो गया है. नीरज की पत्नी हिमानी अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. सोनीपत की हिमानी ने टेनिस में भी हाथ आजमाया है.
अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं हिमानी
पीटीआई के मुताबिक, नीरज चोपड़ा की पत्नी का पूरा नाम हिमानी मोर है. उनकी शादी दो दिन पहले ही हुई है. नीरज के चाचा भीम ने बताया है कि यह जोड़ा हनीमून के लिए भी रवाना हो गया है. उन्होंने बताया है कि यह शादी भारत में ही हुई है. कहां हुई, यह खुलासा नहीं करेंगे.
हिमानी मोर अभी अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. वो फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (मेजर) की पढ़ाई कर रही हैं. यह यूनिवर्सिटी न्यू हैम्पशायर में है. हिमानी दिल्ली मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं, जहां से उन्होंने पोलिटिकल साइंस विज्ञान एंड फिजिकल एजुकेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की है. हिमानी फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच भी रही हैं.
नीरज की तरह ही हिमानी भी एथलीट रही हैं. वह टेनिस खेल चुकी हैं. हिमानी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 2017 में हिमानी भारत की ओर से वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में खेली थी. हिमानी मोर सोनीपत की लिटिल एंजल्स स्कूल से पढ़ी हैं. इसी स्कूल से सुमित नागल ने भी पढ़ाई की है. हिमानी मोर ने साउथईस्टर्न लुजियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
नीरज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए फोटोज
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल के लिए एकसाथ लाया है.’ आखिर में नीरज ने अपने और हिमानी का नाम लिखते हुए बीच में दिल वाली इमोजी भी लगाई.
ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर दिलाया है
नीरज चोपड़ा ने लगातार अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके अलावा उन्होंने 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. इससे एक साल पहले यानी 2023 के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज ने गोल्ड दिलाया था.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नीरज चोपड़ा ने अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड पर कब्जा जमाया था. उनका पर्सनल बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर का रहा है. नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीता था.
नीरज चोपड़ा को देश में काफी सम्मान भी मिला है. उन्हें पद्मश्री, विशिष्ट सेवा मेडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल से भी नवाजा गया है. बता दें कि विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) भारत सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के सभी रैंकों के कर्मियों के लिए ‘विशिष्ट आदेश पर की जाने वाली असाधारण सेवा हेतु’ दिया जाने वाला सम्मान है.