Blog

‘बाबू जल्दी आओ ना…’, कैब ड्राइवर ने महिला वकील को भेजा मैसेज, शेयर की आपबीती – woman calls out Uber after cab driver sends inappropriate messages viral post sparks action tstf


दिल्ली की एक वकील तान्या शर्मा ने उबर कैब ड्राइवर की अभद्रता को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की. जिसके बाद  महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. तान्या ने बताया कि उन्होंने उबर ऐप से कैब बुक की, लेकिन बुकिंग के कुछ ही मिनटों बाद ड्राइवर ने उन्हें अशोभनीय मैसेज भेजने शुरू कर दिए. यह घटना दिल्ली के पॉश इलाके में हुई, जिसे तान्या ने अपने जीवन का सबसे परेशान करने वाला अनुभव बताया.  इस मैसेज से जुड़े उन्होंने स्क्रीन शॉट भी शेयर किया.

‘महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल’

तान्या ने लिंक्डइन पर लिखा की हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन आज भी महिलाओं को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ता है. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि ऐसा व्यवहार अभी भी क्यों हो रहा है.

तान्या ने इस घटना के तुरंत बाद बुकिंग कैंसिल की और उबर से शिकायत की. हालांकि, उन्होंने उबर के कस्टमर केयर पर सवाल उठाते हुए लिखा-क्या उबर का समाधान केवल सहानुभूति भरे मैसेज भेजना है? क्या यही तरीका है?.

सोशल मीडिया पर समर्थन और आक्रोश
तान्या की पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी-अपनी आपबीती साझा की. एक यूजर ने लिखा की यह बेहद शर्मनाक है. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना कंपनियों की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए.

उबर ने उठाया बड़ा कदम
घटना के वायरल होने के बाद उबर ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया. तान्या ने अपने फॉलो-अप पोस्ट में इस कदम की पुष्टि करते हुए लिखा की मैं शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने मेरा समर्थन किया. उबर ने ड्राइवर को बैन कर दिया है, ताकि वह किसी और के साथ ऐसा न कर सके. लेकिन मैं चाहती हूं कि इस तरह के मामलों को और गंभीरता से लिया जाए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *