Blog

ट्रंप ने मेक्सिको के खिलाफ ‘टैरिफ वॉर’ एक महीने के लिए टाला, ट्रूडो को भी मिलाया फोन – Donald Trump Canada Mexico Border Drug Supply Tariff Pause For One Month NTC


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ मेक्सिको पर भी 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जिससे दोनों देशों में लोकल बिजनेसेज के लिए भारी मुश्किलें पैदा हुई हैं. इस बीच मेक्सिको की राष्ट्रपति ने बताया कि उनकी ट्रंप से बात हुई और वे मेक्सिको पर टैरिफ को तत्काल प्रभाव से एक महीने तक रोकने के लिए सहमत हुए हैं. राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि मेक्सिको अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी से बचने के लिए तुरंत सीमा पर 10,000 नेशनल गार्ड तैनात करेगा.

राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि वह और ट्रंप बातचीत जारी रखने पर सहमत हैं, लेकिन दोनों नेताओं के बीच फिलहाल कोई बैठक तय नहीं है. उधर ट्रंप ने भी मेक्सिकन राष्ट्रपति के साथ हुए इस शॉर्ट-टर्म समझौते की पुष्टि की और बताया कि तत्काल प्रभाव से एक महीने के लिए टैरिफ को रोका गया है.

यह भी पढ़ें: अब यूरोप से बदला लेंगे ट्रंप! कनाडा, मेक्सिको, चीन के बाद EU पर टैरिफ लगाने की तैयारी, बोले- बुरा सुलूक…

मसलन, ट्रंप ने अपने एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में भी बताया कि मेक्सिको-कनाडा की सीमा से लगातार हो रही ड्रग्स सप्लाई से हर साल हजारों अमेरिकी मारे जा रहे हैं. इसको लेकर ट्रंप काफी सख्त हैं और रोकने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, जिसमें उन्होंने सीमा पर पहले ही अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी है.

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से भी ट्रंप ने की बात!

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर जब से ‘टैरिफ वॉर’ छेड़ा है, तब से दोनों देशों के बीच आर्थिक तनाव लगातार बढ़ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से फोन पर उनकी बातचीत हुई है और वह फिर से 3 बजे (लोकल टाइम के हिसाब से) कॉल करेंगे. इस बातचीत की जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में दी और शिकायत की कि कनाडा में तो अमेरिकी बैंकों को अपना ब्रांच खोलने और बिजनेस करने की इजाजत नहीं है. 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘टैरिफ वॉर’ को एक ‘ड्रग वॉर’ भी बताया, जहां कनाडा-मेक्सिको के रास्ते अमेरिका में भारी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से हर साल हजारों अमेरिकी मारे जा रहे हैं. ट्रंप ने मेक्सिको के साथ कनाडा पर भी 25 फीसदी का टैरिफ थोप दिया है. इसके जवाब में कनाडा ने भी अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर भारी टैक्स लगाने का ऐलान किया.

जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया जवाब!

सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “नॉर्मांडी के बीच से कोरियन पेनेसुएला तक, फ्लैंडर्स की सड़क से कंधार की गलियों तक हम आपके साथ लड़े हैं और मरे हैं.” ट्रूडो ने कहा, “ईरानी बंधक संकट के बीच 444 दिन तक बंधकों को बचाने के लिए हमने अपने एंबेसी से दिन-रात काम किए, ताकि आपके मासूम लोग सुरक्षित घर पहुंच पाएं.”

यह भी पढ़ें: टैरिफ के बदले टैरिफ… ट्रंप ने 25 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाई तो भड़क उठा कनाडा, ट्रूडो ने भी कर दिया ऐलान

जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप ने को 2005 के उस चक्रवात कैटरिना की भी याद दिलाई जब अमेरिका में भारी तबाही मची थी. उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में कहा, “जब 2005 में चक्रवात कैटरिना का प्रभाव पड़ा तो आपके न्यू ऑरलिन्स शहर को तबाह कर दिया, तब हमने वॉटर बॉम्बर्स भेजे, कैलिफोर्निया की आग बुझाने में हमने मदद की.” ट्रूडो ने कहा, “2001 में हमने फंसे हुए यात्रियों और विमानों को शरण दी. हम वहां मौजूद थे, अमेरिकी लोगों के साथ थे.”

जस्टिन ट्रूडो ने अपने बयान में कहा, “हमने साथ में इकोनॉमिक, मिलिट्री और सिक्योरिटी पार्टरशिप ऐसा बनाया, जो कि दुनिया के लिए उदाहरण बना. हमारे बीच मतभेद भी रहे हैं. अगर ट्रंप इसे अमेरिका का गोल्डन एज बता रहे हैं तो बेहतर होगा कि हमारे साथ आप पार्टरशिप करें, ना कि आप हमें पनिशमेंट्स दें.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *