Blog

CM आतिशी के दफ्तर में काम करने वाले शख्स के पास से मिला 5 लाख कैश, AAP ने बताया ‘प्लांटेड’ – CM Atishi Office Worker Cash Seized Ahead Of Delhi Assembly Election Poll NTC


दिल्ली में मुख्यमंत्री आतिशी कार्यालय से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री दफ्तर में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के रूप में काम करने वाले गौरव को पुलिस ने 5 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा है. यह मामला तब सामने आया जब एक प्राइवेट कार की जांच के दौरान इतना बड़ा कैश बरामद हुआ. गौरव ने बताया कि वह सीएम आतिशी के कार्यालय में काम करता है. कार के साथ एक सरकारी ड्राइवर भी था, जिसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस मामले को ;प्लांटेड’ बताया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने के बाद दोनों लोगों को पुलिस स्टेशन लाया गया है. उनके दावे का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. FST की टीम भी बुलाई गई है. अचार संहिता के दौरान 50 हजार कैश लेकर चल सकते हैं और इस से ज्यादा कैश होने पर इनकम टैक्स समेत तमाम एजेंसियों को सबूत दिखाने होते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या अगला CM फिर नई दिल्ली सीट से होगा या स्प्लिट वोटर बदलेगा पैटर्न? चुनाव नतीजों से मिलेगा इन 6 सवालों का जवाब

गौरव के मोबाइल से जो जानकारी मिली है उसमें पंकज और गौरव की बातचीत कोड वर्ड में है. गौरव का मोबाइल फोन पुलिस ने कब्जे में लिया है. बातचीत में चुनाव और अलग-अलग वार्ड को लेकर बातचीत है. बताया जा रहा है कि कोड वर्ड में पैसे किसको, कहां और कितने देने हैं, इसको लेकर भी बातचीत है.

आम आदमी पार्टी ने मामले को बताया ‘प्लांटेड’

आम आदमी पार्टी की तरफ से पांच लाख रुपये कैश पकड़े जाने के मामले को प्लांटेड बताया है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति ने साफ़ कहा है की ये उसके खुद के पैसे हैं. AAP ने कहा कि जहां सच में पैसे बांटे जा रहे हैं, वहां दिल्ली पुलिस को कुछ नहीं दिखाई दे रहा.

झुग्गियों में बीजेपी वाले खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, पर दिल्ली पुलिस की आंखों पर पर्दा लगा हुआ है. कुछ दिनों पहले भी बीजेपी वालो ने एक फर्जी पंजाब नंबर की गाड़ी खड़ी की. दिल्ली पुलिस ने जा कर दिखाया की इसमें कैश पकड़ा गया है, जब की असलियत में आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश थी. बीजेपी चुनाव में खुले आम गुण्डागर्दी कर रही है, पत्रकारो को पीट रही है, पैसे बांट रही है, वोट देने से पहले उंगलियों पर इंक लगा रही है, पर दिल्ली पुलिस पूरी तरह खामोश है.

घर बेचकर दूसरी जगह लिया घर, उसी में मिला पैसा- गौरव

पकड़े गए दो लोगों में एक गौरव ने बताया कि वह 5 लाख रुपये लेकर अपने घर जा रहा था, और वह सीएम आतिशी के कार्यालय में काम करता है. उसने बताया कि उसने अपना घर बेचा है और दूसरी जगह घर खरीदा है, और ये 5 लाख रुपये उसी में मिला है. उसने बताया कि वो कैश उसी का है और उसके पास सबूत भी हैं, जो वह पुलिस को दिखा सकता है.

यह भी पढ़ें: मिडिल क्लास को बजट में मिली टैक्स छूट का दिल्ली चुनाव पर कितना असर? नेताओं ने दिया जवाब

आचार संहिता के दौरान 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर नहीं चल सकते!

चुनावी अचार संहिता के नियम के मुताबिक, इस दौरान कोई भी शख्स 50 हजार रुपये से अधिक की कैश के साथ यात्रा नहीं कर सकता, ऐसे में 5 लाख रुपये की बरामदगी निश्चित रूप से नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आती है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मामले की गहन पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतने बड़े कैश की बरामदगी का सोर्स क्या है और इसका संभावित इस्तेमाल कहां होना था. गौरव और ड्राइवर से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस पूरे मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *