PM Modi US Visit Live: अमेरिकी दौरा पर पीएम मोदी, रिसिप्रोकल टैरिफ पर होगी डोनाल्ड ट्रंप से चर्चा – pm modi us visit live updates white house india us bilateral talks trump will announce reciprocal tariffs ntc
PM Modi America Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर वार्ता करेंगे. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच होने वाली वार्ता में विशेष रूप से व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग जैसे क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर फोकस करने की उम्मीद है. इसके अलावा आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र, चीन, H1B वीजा और गैंगस्टर जैसे मुद्दों पर भी बात हो सकती है. ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की ये पहली अमेरिकी यात्रा है, जिसे काफी अहम माना जा रहा है.
वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार को पुष्टि की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले रिसिप्रोकल टैरिफ योजना की घोषणा करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ट्रंप सरकार में अहम जिम्मेदारी निभा रहे एलन मस्क से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता भारत में स्टारलिंक की एंट्री पर चर्चा कर सकते हैं.
पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लोग पीएम के स्वागत के लिए वॉशिंगटन डीसी में एकत्रित हो रहे हैं और’वंदे मातरम् और भारत माता की जय’ का नारे लगा रहे हैं.