Blog

India Today Conclave का आज से आगाज, महामंच पर जुटेंगे रेखा गुप्ता, आमिर खान समेत ये दिग्गज – India Today Conclave in Delhi Rekha Gupta Aamir Khan to headline first day of conclave ntc


आज शुक्रवार से अगले दो दिनों तक इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2025) शुरू होने जा रहा है जहां देश दुनिया के बड़े दिग्गज एक मंच पर नजर आएंगे. कॉन्क्लेव में राजनीति से लेकर फिल्म और बिजनेस इंडस्ट्री तक के कई दिग्गज शामिल होंगे. दो दिवसीय कॉन्क्लेव 7 और 8 मार्च को दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित किया जा रहा है. 

राजनीति से लेकर देश-दुनिया और सिनेमा तक, खेल से लेकर व्यापार की दुनिया तक के विचारों पर चर्चा होगी. 2025 में जहां युद्ध का शोर हैं तो वहीं तकनीक का जोर है.आने वाले वक्त में ये कितना असर डालने वाले हैं, इसे एक्सपर्ट के जरिए बारीकियों से समझेंगे. इसके अलावा बदले वैश्विक परिदृश्य में भारत की क्या भूमिका है इस पर भी विशेषज्ञ विस्तार से चर्चा करेंगे.

इंडिया टुडे कांक्लेव के इस महामंच पर राज्यों के मुख्यमंत्री से लेकर फिल्मी दुनिया के सितारे और खेल के मैदान के धुरंधर भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा वॉर रूम से तीनों सेनाओं के चीफ भी मौजूद रहेंगे जहां देश की सुरक्षा और दुश्मनों को लेकर भारत की रणनीति पर बात होगी.

पहले दिन का कार्यक्रम (25 सितंबर)

10:15 बजे से 10:30 बजे तक
अरुण पुरी: इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ

10:30 बजे से 11:00 बजे तक:

लोटस कैपिटल
रेखा गुप्ता, दिल्ली की मुख्यमंत्री 

11:00 बजे से 11:30 तक
महाकुंभ: सनातन धर्म का निर्णायक बिंदु
• स्वामी कैलाशानंद गिरि, आध्यात्मिक गुरु और आचार्य महामंडलेश्वर, निरंजनी अखाड़ा
• स्वामी चिदानन्द सरस्वती, आध्यात्मिक प्रमुख, परमार्थ निकेतन आश्रम

11:45 बजे से 12:15 बजे तक
सूर्य उत्तर पूर्व में उगता है
• किरण रिजिजू, केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मंत्री 
• प्रेम सिंह तमांग, मुख्यमंत्री, सिक्किम

12:15 बजे से 12:45 बजे तक
मोटापे का इलाज: चलन, जरूरत या अतिरेक?
• विक्रांत श्रोत्रिय, कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, नोवो नॉर्डिस्क इंडिया

12:45 बजे से 13:15 बजे तक
द लेडीज कार्टेल
• शबाना आज़मी, अभिनेत्री
• ज्योतिका, अभिनेत्री
• शिबानी अख्तर, निर्माता और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर, डब्बा कार्टेल

14:15 बजे से 14:45 बजे तक
लैंग्वेज ऑफ लग्जरी: द इंडिया थ्रेड
• जीन टूबौल,सीईओ, पेरनोड रिकार्ड इंडिया
• राहुल मिश्रा, डिज़ाइनर
• विवेक साहनी, सह-संस्थापक और सीईओ, कामा आयुर्वेद

14:45 बजे से 15:00 बजे तक द वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र
• जोसेफ़ राधिक, फ़ोटोग्राफ़र

15:00 बजे से 15:20 बजे तक
ए सितार इज बॉर्न
• ऋषभ शर्मा, संगीतकार

15:20 बजे से 16:00 बजे तक
बनेगा तो बढ़ेगा इंडिया
• अशोक कुमार सिन्हा
अपर निदेशक, बिहार संग्रहालय, पटना
• शेख रज़िया, संस्थापक, बस्तर फूड्स
•राजीव मर्दा, बोर्ड सदस्य, धर्म संघ विश्वविद्यालय शर्मार्थ न्यास, चूरू

16:00 बजे से 16:30बजे तक
Age of Acceleration: Man Versus Machine
•पुनीत चंडोक, अध्यक्ष, माइक्रोसॉफ्ट भारत एवं दक्षिण एशिया; अध्यक्ष सीआईआई एआई काउंसिल
• नितिन मित्तल, प्रिंसिपल, डेलॉइट ग्लोबल एआई और इमर्जिंग मार्केट लीडर

16:30 बजे से 16:50 बजे तक
गाजा रिवेरा: सॉल्यूशन और सैक्रिलेज (पार्ट वन)
• डॉ ज़ेना जल्लाद, डॉयरेक्टर ऑफ द फिलिस्तीन लैंड स्टडीज सेंटर; अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ बेरूत में अंतर्राष्ट्रीय कानून के सहायक प्रोफेसर

16:50 बजे से 17:10 बजे तक 
गाजा रिवेरा: सॉल्यूशन और सैक्रिलेज (पार्ट टू)
• इनात विल्फ,लेखक और पूर्व संसद सदस्य, इज़राइल

17:10 बजे से 17:40 बजे तक
तेलंगाना में बदलाव लाने वाला
• अनुमुला रेवंत रेड्डी, मुख्यमंत्री, तेलंगाना

17:40 बजे से 18:20 बजे तक
बिजनेस, टैरिफ, ट्रैफ़िक और ट्रम्प
• अशोक मलिक, पार्टनर, द एशिया ग्रुप
• अरुण के. सिंह, अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत
• अनूप वधावन, पूर्व वाणिज्य सचिव, भारत सरकार

18:30 बजे से 19:00 बजे तक
Navigating Geopolitical Shift
• डेनिस अलीपोव, भारत में रूसी राजदूत
19:00 बजे से 19:30 बजे तक
करियर और सिनेमा का जश्न – आमिर खान के 60 साल
• आमिर खान, अभिनेता, निर्माता

20:00 बजे से 21:00 बजे तक
The Art of Dealing with Trump 2.0
• माइक पोम्पिओ, 70वें अमेरिकी विदेश मंत्री (2018-2021), सीआईए के पूर्व निदेशक (2017-2018)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *