बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार शनाया, टीजर देख बॉयफ्रेंड ने किया चियर, आखिर है कौन?
करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘तू या मैं’ जा टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘वो छोटी बच्ची जो सालों से सपने देख रही है, उसे बता दो कि असलियत बस शुरू होने वाली है.’
करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘तू या मैं’ जा टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘वो छोटी बच्ची जो सालों से सपने देख रही है, उसे बता दो कि असलियत बस शुरू होने वाली है.’