Blog

पाकिस्तान के खैबर में मस्जिद में धमाका, जुमे की नमाज में धर्म गुरु को बनाया निशाना – Pakistan Blast In Waziristan Targeted Muslim Scholar Maulana Abdullah Nadim NTC


पाकिस्तान के खैबर स्थित दक्षिण वजीरिस्तान के आजम वर्साक बाजार स्थित एक मस्जिद के अंदर एक धमाका हुआ है. इस हमले में बताया जा रहा है कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम वाना के अमीर और मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद के प्रचारक मौलाना अब्दुल्ला नदीम को निशाना बनाया गया था. धमाके में मौलाना नदीम सहित कई लोग घायल हो गए हैं.

मौलाना अब्दुल्ला नदीम इससे पहले भी एक रिमोट-कंट्रोल्ड धमाके में निशाना बनाए गए थे. वह घटना कलुशाह में हुई थी, जिसमें वह घायल भी हुए थे. यह ताजा हमला उनके खिलाफ दूसरी बड़ी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अफगानिस्तान से लगे पाकिस्तान के सिमाई इलाके में हुए इस विस्फोट के लिए कौन जिम्मेदार है.

जुमे की नमाज के लिए मस्जिद में थे लोग

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका उस वक्त हुआ जब मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए कई लोग मौजूद थे. घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस और सुरक्षा बल स्थल पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

मस्जिद की मिम्बर पर रखा गया था विस्फोटक

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के साउथ वजीरिस्तान में मस्जिद में हुए बम धमाके में जमियत उलेमा-ए-इस्लाम के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए. यह जानकारी डॉन ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से दी. जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादुर ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में यह विस्फोट हुआ, जो कि आजम वरसक बायपास रोड पर स्थित है. विस्फोटक मस्जिद के मिम्बर में रखी गई थी, जहां से इमाम खुतबा करते हैं.

पाकिस्तान में मस्जिद-मदरसे में कई धमाके हुए

पिछले महीने, केपी के नौशेरा जिले में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा में हुए आत्मघाती विस्फोट में जेयूआई-एस के मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित छह लोग मारे गए और 15 घायल हो गए थे. 30 जनवरी, 2023 को पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में एक मस्जिद के अंदर हुए विस्फोट में अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 59 लोग मारे गए और 157 घायल हुए थे. बाद में यह संख्ये अपडेट के बाद 100 से ज्यादा बताई गई थी.

2022 में, पुराने शहर में भीड़भाड़ वाली जामिया मस्जिद कूचा रिसालदार में एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ था. हमलावर ने पहले इमामबाड़े के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों की हत्या की थी और फिर मुख्य हॉल के अंदर खुद को उड़ाने के लिए परिसर में प्रवेश किया, जहां बड़ी संख्या में नमाज पढ़ने वाले लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *