‘जब तक मेरी बसंती नहीं मिलेगी, मैं नीचे नहीं उतरूंगा…’ गर्लफ्रेंड के साथ रहने की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक – young man climbs mobile tower in gariyabandh demanding to be with girlfriend lcla
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले (Gariyabandh) के मैनपुर में अजीबोगरीब घटना सामने आई. यहां एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ रहने की जिद करते हुए मोबाइल टावर (Mobile Tower) पर चढ़ गया. आसपास के लोगों ने देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा.
जानकारी के अनुसार, मोबाइल टावर पर चढ़ने वाले युवक की पहचान रोहन के रूप में हुई है. उसने फिल्म ‘शोले’ के वीरू की तर्ज पर बर्ताव किया. उसने कहा कि जब तक उसे उसकी ‘बसंती’ यानी प्रेमिका नहीं मिलेगी, तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा.
इस बारे में जब आसपास रहने वाले लोगों को पता चला तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई. कुछ लोगों ने सूचना पुलिस प्रशासन को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीओपी और थाना प्रभारी ने मौके पर युवक को समझाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें: Jhansi: मोबाइल टावर पर चढ़कर बैठ गया नशे में धुत पति, मनाने पहुंची पत्नी को गाली देकर भगाया, मिन्नतें करते रहे अधिकारी
आरोपी युवक रोहन कश्यप देर रात मोबाइल टावर पर चढ़ा था. वह लगातार अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करता रहा. वह टावर पर बैठा रहा और बार-बार चिल्लाकर अपनी जिद करता रहा. पुलिस ने उसे नीचे आने के लिए मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा.
पुलिस और स्थानीय लोगों के कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. मैनपुर थाना प्रभारी शिव हुड़ा ने घटना की पुष्टि की है. हालांकि, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक है या नहीं और उसके इस कदम के पीछे असली वजह क्या थी.