Blog

‘फूल बरसाने के बाद पुलिस ने बरसाईं रबर की गोलियां’, पंढेर बोले- कल बताएंगे आगे का प्लान – Farmers protest march to Delhi postponed After showering flowers police fired rubber bullets Pandher says will tell future plan tomorrow ntc


शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने आज फिर दिल्ली कूच की कोशिश की. 101 किसानों का जत्था आगे बढ़ा, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली के लिए पैदल मार्च स्थगित कर दिया. पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि कम से कम 8 किसान घायल हुए हैं और उनमें से एक को चंडीगढ़ पीजीआई ले जाया गया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमने ‘जत्था’ (101 किसानों का समूह) वापस बुला लिया है. 

दिल्ली कूच स्थगित करने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि बैठक के बाद हमने जत्थे को वापस बुलाने का फैसला किया है, हमने शांतिपूर्ण तरीके से हरियाणा की ओर प्रवेश करने की कोशिश की. हमें पता था कि 101 किसानों का जत्था हरियाणा पुलिस का सामना करने लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सोचती है कि उनके पास प्रचार की शक्ति है. वे प्रचार कर रहे हैं कि हमारे पास हथियार हैं.

किसान नेता ने कहा कि आज मीडियाकर्मियों को विरोध स्थल में प्रवेश करने से रोक दिया गया. साथ ही कहा कि पुलिस ने फूल बरसाने के ठीक बाद किसानों पर धुएं के कैन और रबर की गोलियां बरसाईं. आज 6-8 किसान घायल हो गए और एक घायल को पीजीआई, चंडीगढ़ रेफर किया गया है. पंढेर ने कहा कि कल हम दोनों किसान संगठन मिलेंगे और फिर हम आगे की कार्रवाई तय करेंगे. कल हम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और आगे के प्लान के बारे में बताएंगे. 

बता दें कि किसानों का जत्था रविवार की दोपहर शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर बढ़ा, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा लगाए गए मल्टी लेयर बैरिकेडिंग द्वारा जल्द ही किसानों को रोक दिया गया. प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए और बैरिकेड्स पर पहुंचने के बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें भी की गईं. अंबाला पुलिस ने पहले कहा था कि किसान संगठन राष्ट्रीय राजधानी प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही दिल्ली की ओर मार्च कर सकते हैं.

पुलिस ने किसानों पर बरसाए फूल

शंभू बॉर्डर पर डीएसपी शाहाबाद रामकुमार ने कहा कि पुलिस टीम सुबह से ही यहां तैनात है. हमने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि हम उनकी (किसानों की) पहचान और अनुमति की जांच करेंगे और उसके बाद ही हम उन्हें आगे बढ़ने देंगे, लेकिन किसानों ने असहमति जताई. हम चाहते हैं कि वे शांति बनाए रखें और अनुमति लेने के बाद प्रवेश करें. इस दौरान पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों पर फूल भी बरसाए. 

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से मांगा पहचान पत्र

शंभू बॉर्डर पर एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा, ‘पुलिस पहचान पत्र मांग रही है, लेकिन उन्हें गारंटी देनी चाहिए कि वे हमें दिल्ली जाने देंगे. वे कहते हैं कि दिल्ली जाने की अनुमति नहीं है, फिर हम पहचान पत्र क्यों दें. हम पहचान पत्र देंगे, अगर वे हमें दिल्ली जाने की इजाजत देते हैं.’

पुलिस ने आंदोलनरत किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले (फोटो-PTI)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *