Ukraine Indian warehouse attacked by russia – कीव में भारतीय दवा कंपनी का गोदाम मिसाइल अटैक में तबाह, यूक्रेन ने रूस पर लगाया आरोप – Ukraine Indian pharma warehouse in Kyiv hit by Russian missile ntc
यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित एक भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी के गोदाम रूस के मिसाइल अटैक में तबाह हो गया, यह दावा दिल्ली में यूक्रेन के दूतावास ने शनिवार को की है. यूक्रेनी दूतावास ने कहा है कि रूस का भारत के साथ स्पेशल संबंध होने के बावजूद जान-बूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बनाया. जो दवा गोदाम तबाह हुआ, वो भारत की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी कुसुम की है.
यूक्रेनी दूतावास ने क्या कहा?
भारत में यूक्रेन के दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया, ‘आज यूक्रेन में रूसी मिसाइल द्वारा भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर हमला किया गया. भारत के साथ स्पेशल फ्रेंडशिप का दावा करते हुए, मॉस्को जान-बूझकर भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनाई गई दवाओं को बर्बाद कर रहा है’.
हालांकि, खबर लिखे जाने तक भारत सरकार या फार्मास्युटिकल कंपनी कुसुम द्वारा हमले की पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: रूसी सेना में कैसे भर्ती हो रहे विदेशी नागरिक? भारत ही नहीं, इन देशों के लोग भी जंग में फंसे
यूक्रेन में ब्रिटेन के राजदूत ने भी किया दावा
यूक्रेन में ब्रिटेन के राजदूत मार्टिन हैरिस ने भी एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि रूस की ड्रोन अटैक में भारत की प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनी कुसुम के दवा गोदाम को निशाना बना गया और उसे तबाह कर दिया गया. यूक्रेन के नागरिकों के खिलाफ रूस का आतंक अभियान जारी है.
रूस-यूक्रेन युद्ध
रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से ही जंग शुरू हो गई. अब तक बीते तीन साल में 1.50 लाख से ज्यादा लोग इस संघर्ष में जान गंवा चुके हैं. दोनों देश बीते महीने (मार्च) में तय किया था कि वह एक दूसरे के ऊर्जा सुविधाएं पर हमला नहीं करेंगे. हालांकि, दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि ऊर्जा सुविधाओं पर हमले जारी हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के दूत के साथ पुतिन ने 4 घंटे की बैठक, यूक्रेन में युद्धविराम पर रूसी राष्ट्रपति को मनाने की कोशिशें जारी
भारत का क्या है रूस-यूक्रेन युद्ध पर रूख?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले महीने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में कहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच संवाद ही इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने का एकमात्र रास्ता है.