Blog

पहलगाम हमले पर बॉलीवुड में गुस्सा और गम, अक्षय-संजय ने बताई हैवानियत, अनुपम के छलके आंसू – jk terrorist attack in pahalgam akshay kumar sanjay dutt anupam kher reacts got emotional tmova


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई खौफनाक घटना ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. मंगलवार को हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. इस हमले ने बॉलीवुड सेलेब्स की भी नींद उड़ा दी है. संजय दत्त, अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने पोस्ट कर अपने दिल की बात कही है. उन्होंने भी इस भयावह घटना पर अपना डर जताया है. 

अक्षय ने की प्रार्थना

अक्षय ने लिखा कि- पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर दिल दहल गया. बेगुनाह लोगों की इस तरह हत्या करना सरासर हैवानियत है. पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.

संजय ने की अपील

वहीं संजय ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मार डाला. इसे माफ नहीं किया जा सकता. इन आतंकवादियों को ये जानना जरूरी है कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हमें इसका करारा जवाब देना होगा. मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, गृहमंत्री अमित शाह जी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी से निवेदन करता हूं कि उन्हें उनके कर्मों की सही सजा दी जाए.

अनुपम के निकले आंसू

अनुपम खेर इस घटना पर दुख जताते हुए रो पड़े. उन्होंने भावुक होकर कहा- गलत, गलत, गलत! पहलगाम हत्याकांड! शब्द आज नपुंसक हैं! इसके साथ ही वीडियो में कहा- आज जो पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है, जिसमें 27 हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया है, उससे दिल में दुख तो है ही, लेकिन गुस्से और क्रोध की कोई सीमा नहीं बची है. 

आगे अपने पुराने अनुभवों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में ये सब बहुत देखा है, कश्मीरी हिंदुओं के साथ ऐसा होते हुए कश्मीर में. और कश्मीर फाइल्स तो बस उसी दर्द की एक हल्की सी झलक थी, जिसे बहुत लोगों ने ‘प्रोपेगेंडा’ कहकर खारिज कर दिया. कभी-कभी शब्द अधूरे और नाकाफी लगते हैं, जैसे वो आपके दिल में जो चल रहा है उसे पूरी तरह बयान ही नहीं कर सकते.

अजय ने किया रिएक्ट

अजय देवगन ने भी इस घटना पर दुख जताया और लिखा- पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की खबर सुनकर बहुत दुख और हैरानी हुई. जो लोग इसका शिकार हुए और उनके परिवार, वे सब बेगुनाह थे. जो कुछ भी हुआ, वो दिल तोड़ देने वाला और पूरी तरह से अमानवीय है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.

बता दें, पहलगाम हत्याकांड में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ (CRPF) की क्विक एक्शन टास्क फोर्स भी आतंकियों की तलाश कर रही है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में हैं और हालात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *