Blog

Pahalgam Attack LIVE Updates: पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की आशंका, PM मोदी से बात करेंगे ट्रंप – jammu kashmir Pahalgam terrorist attack live updates tourists targeted deaths injuries ntc


‘हम कश्मीर जाकर, ख़रीदारी करके उनके अल-जेहाद को ही बल देते हैं…’, पहलगाम हमले पर बोले राजा भइया

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक राजा भइया ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा, “कश्मीर में हिन्दू तो पहले ही मारे काटे जा चुके हैं, जो जान बचाकर भागने में सफ़ल रहे वे अपने ही देश में आज भी शरणार्थी हैं. अब अपने पर्यटक भाई बहनों से कहना चाहूंगा कि जब हम अपने बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घुमाने ले जाते हैं तो न सिर्फ अपने परिवार के जीवन को खतरे में डालते हैं बल्कि आतंकवादी, अलगाववादी, जेहादी ताकतों को आर्थिक रूप से मजबूत करते हैं, इतना ही नहीं हम अनजाने में अपने ही ख़िलाफ़ छिड़े ‘जेहाद’ को अपनी ही जेब से फ़ंड करते हैं.”

राजा भइया ने आगे कहा कि डल झील में नावों पर सपरिवार सेल्फी लेकर हम विश्व को ये संदेश देते हैं कि कश्मीर में अमन चैन है, लेकिन आज फिर एक बार असलियत सबके सामने आ गयी. इसमें कोई शक नहीं कि कश्मीर में लगभग सभी की मानसिकता अलगाववादी है, कोई प्रत्यक्ष तो कोई परोक्ष रूप से आतंक का समर्थन करता है और वहां के राजनैतिक दल भी इसका अपवाद नहीं हैं, ऐसे में हम कश्मीर जाकर होटल, भोजन, ख़रीदारी करके उनके अल-जेहाद को ही बल देते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जिन पर्यटकों की उनके परिजनों के सामने बर्बर हत्या की गयी उनकी पैंट उतरवा कर आतंकवादियों ने ये तय किया कि वो मोमिन है या क़ाफ़िर. कलावा देख के और वस्त्र उतारकर धर्म देखने के बाद गोली मारने वाले आतंकियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आतंकवाद का मज़हब होता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *