Blog

Rohit Sharma IPL chasing record: आईपीएल के चेज मास्टर हैं ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा, टारगेट सामने हो तो बदल जाते हैं तेवर….सूर्या ने तो गजब कर डाला – SRH vs MI IPL 2025 Rohit Sharma is chase master of IPL batting Stats Change While Hitman chasing target Watch Stats suryakumar Yadav Tspok


Hitman Rohit Sharma IPL chasing record: मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया. रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में दिखे, उन्होंने इस मुकाबले में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई और 70 रन ठोक दिए. सूर्यकुमार यादव सूर्या ने भी साथ निभाया और नाबाद 40 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 53 रन की साझेदारी की. 

हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 143 रन बनाए. उनके लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए और ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ अभ‍िनव मनोहर ने 43 रन जोड़े. इन दोनों के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हुई. मुंबई की गेंदबाजी भी बढ़िया रही, दीपक चाहर (4 ओवर 12 रन और 2 व‍िकेट) और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रेंट बोल्ट (4 ओवर 26 रन और 4 व‍िकेट ) ने मिलकर हैदराबाद की कमर तोड़ दी. मुंबई ने ये आसान सा टारगेट सिर्फ 15.4 ओवर में ही पूरा कर लिया और लगातार चौथी जीत दर्ज की. 

यह भी पढ़ें:  मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर लगाया जीत का चौका, रोहित ने खेली 70 रनों की पारी

रनचेज करते हुए बदल जाते हैं रोहित शर्मा 

वहीं रोहित की इस पारी के बाद एक बात समझ में आई कि रोहित रनचेज करते हुए बदल जाते हैं. रोहित का IPL 2024 के बाद प्रदर्शन रनचेज करते हुए बेहतर है. रोहित ने जब आईपीएल में पहले बल्लेबाजी की तो उन्होंने 7 पारियों में 113 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 16.14 और स्ट्राइक रेट 143.03 का रहा.

वहीं जब टीम रन का पीछा कर रही थी तो उन्होंने 15 पारियों में 532 रन बनाए हैं, यहां उनका एवरेज 40.92 और स्ट्राइक रेट 153.31 का है. मतलब रनचेज करते समय रोहित का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. 

मुंबई इंडियंस (MI) की लगातार जीत 
MI ने आखिरी बार लगातार 4 या उससे ज्यादा मैच 2020 में जीते थे, तब उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल का खिताब भी जीता था.  उस साल उन्होंने लगातार 5 मैच जीते थे, और ये सिलसिला पंजाब के खिलाफ डबल सुपर ओवर वाले मैच में टूटा था. 

सूर्या भाऊ का शानदार फॉर्म जारी
IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव ने अब तक हर एक पारी में (कुल 9 पारियां) 25 से ज्यादा रन बनाया है.  IPL के इतिहास में ऐसा सिर्फ एक और बार हुआ है, जब रॉबिन उथप्पा ने 2014 में KKR के लिए लगातार 10 पारियों में 25+ रन बनाए थे. 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *