Weather Update: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, आंधी-बारिश के आसार, इस दिन तक गर्मी से मिलेगी राहत – delhi temperature update 29 April Thunderstorm with rain alert IMD weather prediction ahlbs
देश की राजधानी दिल्ली पिछले 3-4 दिन से भीषण गर्मी से जूझ रही थी. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा था. लेकिन आज यानी 29 अप्रैल से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं और आसमान में बादल छाए हुए हैं. इससे सख्त गर्मी से राहत मिली है. राहत देने वाली बात ये है कि मई की शुरुआत भी बेहतर मौसम के साथ होने वाली है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अगले दिन यानी 30 अप्रैल को भी मौसम ऐसा ही रहेगा.
बारिश के साथ मई की शुरुआत
इसके बाद मई की शुरुआत बारिश के साथ होने वाली है. 1 और 2 मई को मौसम विभाग ने बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है और तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी. इन दिनों अधिकतम तापमान गिरकर 37 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा. फिर दिन के समय तेज़ सतही हवाओं का सिलसिला शुरू होगा.
प्री-मॉनसून गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
स्काईमेट के मुताबिक, पूर्व-पश्चिम ट्रफ की निकटता, हवाओं का पूर्वी दिशा में मुड़ना, बादलों की उपस्थिति और नमी के स्तर में वृद्धि जैसे कारक मिलकर दिल्ली-एनसीआर में प्री-मॉनसून गतिविधियों को बढ़ावा देंगे. 1 मई से 6 मई के बीच मौसम सक्रिय रहेगा. इस दौरान हल्की बारिश, गरज-चमक, धूल भरी आंधी, तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिलेंगी. 1 और 2 मई को हल्की गतिविधि होगी, लेकिन उसके बाद तीव्रता बढ़ेगी. 4 से 6 मई के बीच तेज हवाओं के साथ प्री-मॉनसून तूफान की संभावना है.
देशभर के मौसम का हाल
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, केरल और दक्षिण तमिलनाडु में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है. छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.