Blog

दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, 26 दुकानें जलकर खाक – Fire at Dilli Haat Many shops likely to affected NTC


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख शॉपिंग और सांस्कृतिक केंद्र दिल्ली हाट में बुधवार रात आग लगने से हड़कंप मच गया. आईएनए स्थित दिल्ली हाट में आग लगने की सूचना रात 8:55 बजे फायर विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.

दमकल विभाग के मुताबिक, आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, जो राहत की बात है. आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है, लेकिन प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.

 

जानकारी के मुताबिक आग दिल्ली हाट के पिछले हिस्से में स्टेज पर बनी दुकानों में लगी. आग इतनी तेजी से फैली कि महज 3 मिनट में ही स्टेज पर बनी कई दुकानें जल कर राख हो गईं. स्टेज पर बनी इन दुकानों में कपड़ों, ज्वैलरी, एंटीक समानों की दुकानें ज्यादा थी. इनमें कश्मीर से अपनी रोजी रोटी कमाने आए लोगों को दुकानों की संख्या भी अच्छी खासी थी. सभी को इतना भी समय नहीं मिला कि वो अपना समान निकाल सके.

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया और घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है. आग में 26 दुकानें जलकर खाक हो गईं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली हाट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.”

राजधानी में हैं तीन प्रमुख ‘दिल्ली हाट’

बता दें कि राजधानी में ‘दिल्ली हाट’ की परिकल्पना को सांस्कृतिक मेलजोल, हस्तशिल्प, खान-पान और लोककलाओं के केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. शहर में तीन प्रमुख दिल्ली हाट हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित हैं और लोगों को भारत की विविधता का अनुभव कराते हैं.

सबसे प्रसिद्ध ‘दिल्ली हाट’ आईएनए मार्केट, साउथ दिल्ली में स्थित है, जो देशभर के हस्तशिल्प, पारंपरिक वस्त्रों और राज्यों के व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है. इसकी पहुंच भी आसान है, क्योंकि यह आईएनए मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन) और दिल्ली हाट-आईएनए स्टेशन (पिंक लाइन) के पास स्थित है.

दूसरा दिल्ली हाट पीतमपुरा में है, जो नेटाजी सुभाष पैलेस के नज़दीक स्थित है. यह हाट मुख्य रूप से नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के निवासियों के लिए सुविधाजनक है और यहाँ भी हस्तशिल्प और सांस्कृतिक गतिविधियों की भरमार रहती है. पास का मेट्रो स्टेशन नेटाजी सुभाष पैलेस (रेड लाइन) है.

तीसरा और अपेक्षाकृत नया दिल्ली हाट जनकपुरी में स्थित है, जो जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाइन) के पास है. यह हाट वेस्ट दिल्ली के लोगों के लिए बनाया गया है और यहां भी पारंपरिक हस्तशिल्प, खान-पान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *