Blog

राजस्थान के करौली में भीषण सड़क हादसा, बस और कार में हुई भिंड़त, 4 लोगों की मौत, एक घायल – Car and bus collide in Karauli Rajasthan 4 killed 1 seriously injured lclcn


राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई. सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही गंभीर घायल एक शख्स को गंगापुर सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी स्थिति नाजुक बनी है.

जानकारी के मुताबिक, कार और बस के बीच कुड़गांव और सलेमपुर के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही कुड़गांव थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे है. साथ ही करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- जयपुर के दर्दनाक हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर फरार, खलासी की भी तलाश कर रही SIT

पुलिस का कहना है कि बस और कार के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार टुकड़ों में बिखर गई. कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही कुड़गांव थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया है.

ये भी पढ़ें- जयपुर-अजमेर रोड पर टला बड़ा हादसा, सीएनजी से भरे एक ट्रक के साइलेंसर में लगी आग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *