Blog

Amanjot Kaur – WPL 2025, RCB Vs MI Highlights: मुंबई ने बेंगलुरु को पटककर बनाया रनचेज का इत‍िहास, पहली बार हुआ ऐसा, आखिरी ओवर में आया र‍िजल्ट – WPL 2025 RCB Vs MI Highlights highest target successfully chased against RCB in WPL Ellyse Perry Amanjot Kaur Harmanpreet Kaur Smriti Mandhana tspok


WPL 2025, RCB Vs MI Highlights: मुंबई इंड‍ियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 21 फरवरी को जो मुकाबला महिला प्रीम‍ियर लीग में खेला गया, उसमें रोमांच चरम पर द‍िखा. एम च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंड‍ियंस (MI) की टीम ने इस मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख‍िलाफ आख‍िरी ओवर में जीता. वहीं इस मुकाबले में एक द‍िलचस्प रनचेज का रिकॉर्ड भी बना. 

दरअसल, यह WPL में RCB के खिलाफ सफलतापूर्वक पीछा किया गया हाइएस्ट स्कोर रहा. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने WPL में RCB के खिलाफ छह में से 4 गेम जीत दर्ज की है. 

आख‍िरी ओवर में MI की टीम को जीत के ल‍िए 6 रन चाहिए थे. इस ओवर को RCB की एकता ब‍िष्ठ करवा रही थीं. स्ट्राइक पर जी कमाल‍िनी (11) थीं. ज‍िन्होंने पांचवीं गेद पर चौका जड़कर मुंबई इंड‍ियंस के जबड़े से जीत छीन ली. उनके साथ  ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अमनजोत कौर (34) नॉट आउट लौटीं. उन्होंने मुकाबले में तीन व‍िकेट भी झटके. 

इस मैच में पहले खेलते हुए RCB ने न‍िधार‍ित 20 ओवर्स में 167/7 का स्कोर बनाया. एल‍िस पैरी ने शानदार 43 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. MI की ओर से अमनजोत कौर ने 3 विकेट झटके. जवाब में मुंबई ने 170/6 (19.5 ओवर्स) बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा ल‍िया. 

मुंबई इंड‍ियंस की रनचेज के दौरान शुरुआत खराब रही. यास्त‍िका भाट‍िया (8) रन पर आउट हो गई. इसके बाद हैली मैथ्यू (15) और नैट साइवर-ब्रंट (42) मिलकर स्कोरकार्ड को 66 रन तक ले गईं. जहां मैथ्यू एक्ता बिष्ठ का श‍िकार बनीं. कुछ देर बाद ही 74 के स्कोर पर ब्रंट भी आउट हो गईं.  82 रन पर मुंबई को एमेल‍िया केर (2) आउट हो गईं.

इसके बाद 62 रनों की महत्वपूर्ण पार्टनरश‍िप अमनजोत कौर  और कप्तान हरमप्रीत कौर (50) के बीच हुई. हरमन जब आउट हुईं तो मुंबई का स्कोर 144/5 हो गया. लेकिन अमनजोत टिकी रहीं और जी कमाल‍िनी के साथ जीत द‍िलाई. 

पॉइंट टेबल की बात करें तो RCB 3 मैचों में अब 2 मुकाबले जीतकर +0.835 के रन रेट के साथ टॉप पर है. मुंबई इंड‍ियंस  ने भी 3 में से 2 मैच जीते है और उसका नेट रनरेट +0.610 है. द‍िल्ली कैप‍िटलस ने भी 3 में से 2 मैच जीते हैं, उसका नेट रन रेट  -0.544 है. गुजरात जायंट्स और यूपी वार‍ियर्ज क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.     

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस पैरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राघवी बिष्ठ, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, एकता बिष्ट, जोशिता वीजे, रेणुका सिंह ठाकुर

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया केर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया    

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *