Blog

Apple जल्द लॉन्च करने वाला है सबसे सस्ता iPhone SE, डिजाइन और डिटेल्स लीक – apple may launch iphone se 4 before iphone 17 series leaks emerges ttecm


iPhone 17 Air के बाद अब iPhone SE लॉन्च की चर्चा तेज हो गई है. इंटरनेट पर कथित iPhone SE की लीक्ड फ़ोटोज़ वायरल हो रही हैं. Leaker Sonny Divson ने X पर iPhone SE का ब्लैक और व्हाइट वेरिएंट शेयर किया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक़ iPhone SE को कंपनी iPhone 17 सीरीज़ से पहले ही लॉन्च कर सकती है. इसे iPhone SE 4 कहा जा सकता है और बताया जा रहा है कि इसे कंपनी दो महीने के अंदर ही लॉन्च कर देगी. ज़ाहिर है, हमेशा की तरह ऐपल या कोई भी दूसरी स्मार्टफ़ोन कंपनी लीक्स पर कोई बात नहीं करती हैं. 

ग़ौरतलब है कि ज़्यादातर क्रेडिबल टिप्स्टर और लीकर्स जो डिवाइस इन्फॉर्मेशन लॉन्च से पहले शेयर करते हैं वो काफी हद तक असली प्रोडक्ट जैसी ही होती है. 

iPhone SE 4 में iPhone 16 सीरीज की तरह ही Apple Intelligence दिया जाएगा. iPhone SE के डमी लीक्ड युनिट को देखें तो लगता है कि इसमें 48 मेगापिक्स का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, क्योंकि लेंस बड़ा है. 

एक ही रियर कैमरा होगा जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिया जाएगा. साइड से देखें तो यहां आपको म्यूट स्विच, वॉल्यूम बटन्स और फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट दिखेगा जो टिपिकल ऐपल स्टाइल का है. 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में पॉपुलर टिप्सटर Mark Gurman ने कहा है कि iPhone SE 4 या iPhone 16E को कंपनी अगे कुछ महीनों के अंदर लॉन्च कर सकती है. इसकी क़ीमत 45 हज़ार रुपये के अंदर रहने की उम्मीद है. यानी अमेरिका में इसे 500USD में पेश किया जा सकता है.

दिलचस्प ये है कि पिछल कुछ समय से iPhone 17 Air की भी खबरें आ रही हैं. iPhone 17 Air कंपनी का अब तक का सबसे पहले iPhone हो सकता है, लेकिन ये सितंबर-अक्टूबर में ही लॉन्च होगा.  

लीक्स के मुताबिक़ iPhone SE 4 में 6.6 इंच की OLED स्क्रीन मिलेगी. इसमें Apple A18 चिपसेट होगा जो परफॉर्मेंस में iPhone 16 जैसा ही है. 

48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा बिग डील है, क्योंकि इससे पहले SE में छोटे कैमरा सेंसर्स दिए जाते रहे हैं. डिज़ाइन को लेकर भी कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये पूरी तरह से बॉक्सी होगा जैसा करेंट लाइन अप है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *