Babarpur Election Results 2025 Live: गोपाल राय मारेंगे हैट्रिक या BJP को मिलेगी जीत, बाबरपुर का पल-पल का अपडेट्स – Gopal rai babarpur assembly election results 2025 live updates delhi vidhan sabha chunav parinam vote percentage winner and losser candidates lcly
दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट (Delhi Babarpur Assembly Election results 2025 Live Updates) कुछ देर में आने शुरू हो जाएंगे. यहां कि बाबरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है. पिछले विधानसभा चुनाव यानी कि 2020 में यहां से आम आदमी पार्टी (AAP) के गोपाल राय ने जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार भी पार्टी ने उन्हीं पर भरोसा दिखाते हुए चुनावी मैदान में उतारा है. इस पर गोपाल राय का सीधा मुकाबला बीजेपी के अनिल कुमार वशिष्ठ और कांग्रेस के इशरख खान से है. कुछ ही देर में इस सीट के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि पल-पल का लाइव अपडेट्स…..
Live Updates
–
–
2020 और 2015 में आप को मिली थी जीत
2020 के विधानसभा चुनाव में आप के गोपाल राय को 84,776 वोट मिले थे और उन्होंने जीत दर्ज की थी. वहीं, बीजेपी के नरेश गौड़ को 51,714 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के अन्वीक्षा जैन को 5,131 वोट मिले थे.
2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो यहां से गोपाल राय को ही जीत मिली थी. गोपाल को 76,179 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के नरेश गौड़ को 40,908 वोट और कांग्रेस के जाकिर खान को 9,952 वोट मिले थे.