Blog

Bangladesh – इस चीज के लिए अब 1 महीना तरसेगा बांग्लादेश… भारत के भरोसे चल रही गाड़ी, जानिए क्या है वजह – Bangladesh auto spare parts business closed for 1 month Says CTI amid attacks on minority Hindus and their religious places tutc


पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिन्दुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर भारत में नाराजगी बढ़ती जा रही है. बीते दिनों कई राज्यों में अस्पताल और होटलों में बांग्लादेशियों की एंट्री बैन करने की खबरें आई थीं, तो अब वहां की सरकार को सीधी चोट देने के लिए चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) भी खड़ी हो गई है और बड़ा फैसला ले लिया है. सीटीआई के मुताबिक, ये समय बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़ा होने का है. 

‘बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़ा होने का समय’
Bangladesh में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए दिल्ली में ऑटो स्पेयर पार्ट्स बिजनेस से जुड़े व्यापारियों ने बांग्लादेश के साथ होने वाले कारोबार को एक महीने के लिए बंद करने का फैसला लिया है. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ खड़ा होने का समय है औऱ इसलिए ये निर्णय लिया गया है. 

भारत से निर्यात होता है 90% पार्ट्स
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि वो खुद कश्मीरी गेट में ऑटो स्पेयर पार्ट्स के व्यवसायी हैं. बांग्लादेश में ऑटो-मोटर पार्ट्स का 95 प्रतिशत माल इंपोर्ट ही किया जाता है और इसमें से 90 प्रतिशत माल तो अकेले भारत से ही निर्यात होता है. उन्होंने बताया कि हर महीने बांग्लादेश के साथ करीब 1,000 करोड़ रुपये का बिजनेस होता है और इतनी कीमत का ऑटो-मोटर पार्ट्स हिन्दुस्तान से बांग्लादेश पहुंचता है.  

बांग्लादेश सरकार सीखेगी सबक
गोयल ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में बड़ा कारोबार हुआ है. इस बीच 4155 भारतीय एक्सपोर्टर्स ने बांग्लादेश के 7863 व्यापारियों को माल भेजा है. भारत (India), चीन (China) और जापान (Japan) से बांग्लादेश ऑटो पार्ट्स मंगवाता है. उन्होंने सीटीआी के फैसले की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि इंडस्ट्री ने 15 जनवरी तक बांग्लादेश को कोई भी माल नहीं भेजने का निर्णय लिया है, इससे वहां की सरकार को सबक मिलेगा.

20000 कारोबारी आए एक साथ 
गौरतलब है कि कश्मीरी गेट एशिया में ऑटो स्पेयर पार्ट्स की बड़ी होलसेल मार्केट है. यहां कंपनियों के साथ स्थानीय निर्माताओं का माल किफायती दामों पर बिकता है. एशिया की सबसे बड़ी ऑटो पार्ट्स एवं मोटर पार्ट्स की मार्केट एसोसिएशन APMA (ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट एसोसिएशन ) कश्मीरी गेट के अध्यक्ष विनय नारंग का कहना है कि Auto Parts से जुड़े कारोबारियों ने बांग्लादेश को सख्त संदेश देने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी गेट के बाजार के 20,000 दुकानदार बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ हैं.

नारंग के मुताबिक, भले हम कारोबार में कुछ समय मुनाफा नहीं भी कमाएंगे, तो इसके लिए भी ट्रेडर्स तैयार हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने के लिए कारोबार पर ब्रेक लगाया गया है और महीनेभर की स्थिति का आकलन किया जाएगा, तब डीलर्स और व्यापारियों से बात कर बिजनेस शुरू करने पर फैसला होगा. बता दें कि कश्मीरी गेट से मारुति, हुंडई, होंडा, टोयाटा, टाटा, शेवरोलेट, फॉक्सवेगन आदि कंपनियों की गाड़ियों के पार्ट्स भरपूर मात्रा में बांग्लादेश भेजे जाते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *