Blog

Beed Sarpanch Murder Case – बीड सरपंच हत्याकांड: धनंजय मुंडे को मंत्री पद छोड़ना होगा! NCP नेतृत्व को CM देवेंद्र फडणवीस का संदेश – Dhanajay Munde needs to resign Maharashtra CM Devendra fadanvis communicated to NCP leadership ntc


सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री और राकांपा नेता धनंजय मुंडे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को बीड जिले में जबरन वसूली का विरोध करने वाले सरपंच संतोष देशमुख की सनसनीखेज हत्या के मास्टरमाइंड के रूप में नामित किया है. इसके बाद उनके इस्तीफे की मांग उढ़ने लगी है. इस सिलसिले में सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की.

सूत्रों की मानें तो सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखकर कहा है कि धनजंय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा. धनजंय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड और उसके 6 गुर्गों को इस साल जनवरी में महाराष्ट्र पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट, 1999) के तहत गिरफ्तार किया था. संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच कर रही महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने 1 मार्च को मामले में चार्जशीट दाखिल किया था. 

यह भी पढ़ें: सरपंच हत्याकांड का एक आरोपी अभी भी फरार, सांसद सुप्रिया सुले ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

चार्जशीट का एक हिस्सा 3 मार्च को मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें वाल्मीक कराड के साथियों द्वारा संतोष देशमुख की हत्या करने की तस्वीरें दिखाई गईं. इन तस्वीरों के मीडिया में आने के बाद जनता की प्रतिक्रिया को भांपते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, राकांपा महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे, धनजय मुंडे और भाजपा राज्य प्रमुख और राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले के साथ बैठक की.

सूत्रों से पता चला है कि इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी नेताओं को बता दिया कि धनजंय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा. संभावना है कि कल तक इसकी औपचारिक सूचना मुंडे को दे दी जाएगी. इस बीच धनंजय मुंडे से अलग रह रहीं उनकी पहली पत्नी करुणा मुंडे ने दावा किया कि वह सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले इस्तीफा दे देंगे. वरिष्ठ ओबीसी नेता मुंडे महाराष्ट्र सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री हैं. वह उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा का हिस्सा हैं.

वाल्मीक कराड सरपंच हत्याकांड का मास्टरमाइंड

एसआईटी द्वारा अदालत में दाखिल चार्जशीट के मुताबिक वाल्मीक कराड बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड था. कराड ने बीड में मौजूद एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Avaada के भूमि अधिग्रहण अधिकारी से ₹2 करोड़ की फिरौती मांगी थी. जब बीड के सरपंच संतोष देशमुख ने कराड और उसके सहयोगियों को कंपनी से जबरन वसूली करने से रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उनकी हत्या की साजिश रची. एसआईटी ने अदालत के समक्ष सबूत के तौर पर आरोपियों से बरामद फोन कॉल की रिकॉर्डिंग और फोरेंसिक लैब द्वारा प्रमाणित सीसीटीवी फुटेज प्रस्तुत किए हैं.

यह भी पढ़ें: Beed: सरपंच हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस प्रशासन का बड़ा एक्शन, हथियारों के 183 लाइसेंस रद्द

चार्जशीट में वाल्मीक कराड के बाद सुदर्शन घुले को आरोपी नंबर दो बताया गया है. वह दस साल से अधिक समय तक बीड और पड़ोसी इलाकों में संगठित अपराध का हिस्सा था. उसके खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मामले चल रहे हैं. आरोप पत्र में उसे ‘गैंग लीडर’ बताया गया है. उसने वाल्मीक कराड से कहा था कि यदि बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को रास्ते से नहीं हटाया गया, तो उनका एक्सटॉर्शन का धंधा चौपट हो जाएगा. चार्जशीट के मुताबिक 8 अक्टूबर, 2024 को वाल्मीक कराड और उसके सहयोगी विष्णु चाटे ने अवाडा के भूमि अधिग्रहण अधिकारी शिवाजी थोपटे से परली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. दोनों ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, ‘यदि चाहते हो कि कंपनी यहां काम करे, तो ₹2 करोड़ का भुगतान करो. वरना तुम्हें पूरे जिले में काम नहीं करने दिया जाएगा.’

घटना के सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर शामिल

इसके बाद सुदर्शन घुले ने 29 नवंबर को कंपनी के भूमि अधिग्रहण अधिकारी शिवाजी थोपटे को फिर धमकी दी. उसने थोपटे से कहा, ‘वाल्मिक अन्ना की डिमांड पूरी करो या पूरे बीड में तुम्हारा काम बंद करवा देंगे.’ उसने अधिकारी से कराड से मिलने के लिए भी कहा. जब कराड, घुले और अन्य आरोपी- विष्णु चाटे, प्रतीक घुले, सुधीर सांगले और कृष्णा अंधले (फरार)- उस दोपहर बाद केट में चाटे के कार्यालय में मिले, तो चाटे ने अपने नंबर से थोपटे को फोन किया और कराड को फोन दिया. वाल्मीक कराड ने अधिकारी से कहा, ‘चाहे जो भी परिस्थिति हो, तुरंत काम बंद करो, या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो.’ 6 दिसंबर को सुदर्शन घुले, प्रतीक घुले और सुधीर सांगले परली में अवाडा कंपनी के कार्यालय में घुस गए. उन्होंने सुरक्षा गार्ड और थोपटे के साथ मारपीट की, जो वहां मौजूद थे. थोपटे ने इस घटना के सीसीटीवी फुटेज दिखाए जो सोशल मीडिया पर सामने आए और सबूत के तौर पर चार्जशीट में शामिल किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: सरपंच हत्याकांड: बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, धनंजय मुंडे के खिलाफ ईडी जांच की मांग

अवाडा के अधिकारियों का फोन आने के बाद संतोष देशमुख मौके पर पहुंचे और सुदर्शन घुले और अन्य से जबरन वसूली नहीं करने का अनुरोध किया. उन्होंने उनसे कहा, ‘कृपया कंपनी बंद न करें. लोगों को रोजगार मिलने दीजिए.’ चाटे ने जवाब में देशमुख को जान से मारने की धमकी दी. इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिसमें वाल्मीक कराड के गुर्गे सरपंच संतोष देशमुख से कहते हुए सुने गए कि वह उनके और कंपनी के बीच में आ रहे हैं. सुदर्शन घुले ने 7 दिसंबर को वाल्मीक कराड को फोन किया, जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस के पास मौजूद है. चार्जशीट में इस कॉल रिकॉर्डिंग के हवाले से कहा गया है, कराड ने घुले से कहा, ‘अगर लोग ऐसे ही बीच में आएंगे तो कोई भी कंपनी हमें पैसे नहीं देगी. जो भी बीच में आये उसे मार दो.’ तीन दिन बाद, 9 दिसंबर, 2024 को संतोष देशमुख पर बेरहमी से हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *