BJP 3 tenure achievement UCC – ‘अब UCC की बारी…’, BJP ने गिनाईं मोदी 3.0 की उपलब्धियां, लिखा- अभी तो यात्रा शुरू हुई है – BJP listed achievements of Modi 3 tenure Uniform Civil Code soon ntc
केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल मई में पूरा होने जा रहा. 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन 2019 और 2014 के मुकाबले अच्छा नहीं रहा. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें, एनडीए कुल 293 सीटों तक पहुंची थी. जिसके बाद विपक्ष का कहना था कि इस बार मोदी सरकार साहसिक फैसले नहीं ले सकेगी. हालांकि, विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए बीजेपी ने X पर एक वीडियो पोस्ट कर मोदी 3.0 कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाईं.
बीजेपी ने एक्स पर क्या पोस्ट किया?
बीजेपी ने अपने आधारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें मोदी सरकार 3.0 कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाईं गई हैं. वीडियो में बताया गया कि विपक्ष कहता था कि मोदी 3.0 कार्यकाल कमजोर रहेगी, गठबंधन टूट जाएगा.
बीजेपी ने गिनवाईं मोदी 3.0 कार्यकाल की उपलब्धियां
बीजेपी ने मोदी 3.0 कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया, नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई. बेल्जियम में पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को गिरफ्तार किया गया. 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया गया. जमीन घोटाले में रॉबर्ड वाड्रा की ईडी की पूछताछ. संसद से वक्फ संसोधन बिल पास होना. दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा का विधानसभा चुनाव में जीत मिली. अब यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की बारी है.
क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) यानी “समान नागरिक संहिता”, संविधान के अनुच्छेद 44 के तहत एक महत्वपूर्ण धारणा है. जिसका उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों को उनके विवाह, तलाक, उत्तराधिकार, गोद लेने और संपत्ति से जुड़े व्यक्तिगत मामलों में एक समान कानून लागू करना है. चाहे वो किसी भी धर्म, जाति या समुदाय से हो.
यह भी पढ़ें: आइडिया आने से लागू होने तक… देश में बने पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड की पूरी टाइमलाइन
चुनाव में कैसा रहा मुख्य दलों का 2014 से 2024 तक प्रदर्शन?
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 282 सीटें मिलीं. एनडीए को कुल 336 सीटें, कांग्रेस को 44 और यूपीए को 59. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें मिलीं. एनडीए को कुल 353 सीटें, कांग्रेस को 52 और यूपीए को 91. साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिलीं. एनडीए को कुल 293 सीटें, कांग्रेस को 99 और यूपीए को 234.