Blog

Charanjit Singh Channi On Rahul Gandhi – ‘राहुल गांधी हीरा हैं, उन्हें तराशा जा रहा है’, बोले- कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी – Congress MP Charanjit Singh Channi said Rahul Gandhi is a diamond he is being carved ntcpas


पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी हीरा हैं और उन्हें तराशा जा रहा है. चन्नी ने आगे कहा कि बीजेपी ने राहुल गांधी पर देशभर में 40 मामले दर्ज किए हैं. लेकिन राहुल गांधी झुकने वाले नहीं हैं और वो देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे. संसद में सोमवार को राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास राहुल गांधी की बातों का जवाब नहीं है.

बता दें कि संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की कई नीतियों की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि ‘मेक इन इंडिया एक आइडिया था. प्रधानमंत्री ने कोशिश भी लेकिन वो फेल हुए.’

लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण की आलोचना की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सिर्फ सरकार की उपलब्धियों की सूची थी. उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट एड्रेस ऐसा नहीं होना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि इस देश का भविष्य युवा ही तय करेंगे और संबोधन उनके लिए होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: लोकसभा में दिखा राहुल गांधी का अलग अंदाज, इन 6 बिंदुओं में समझिए

‘मेक इन इंडिया’ पर उठाए थे सवाल 

राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा आइडिया है. मैंने यह नहीं कहा कि प्रधानमंत्री ने कोशिश नहीं की लेकिन वह असफल रहे.’ राहुल गांधी ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर है. उन्होंने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए फोन दिखाया और कहा कि भले ही हम कहें कि ये भारत में बना है लेकिन इसके पार्ट्स चीन से आए हैं और यहां असेंबल किया गया है. हमने कंजम्प्शन पर फोकस किया, असमानता बढ़ी. 

उन्होंने कहा कि दुनिया पूरी तरह से बदल रही है. हम पेट्रोलियम से बैट्री और परमाणु ऊर्जा की ओर बढ़ रहे हैं. हर चीज बदल रही है. लास्ट टाइम जब क्रांति हुई थी, भारत सरकार ने कम्प्यूटर क्रांति को देख लिया था और फोकस कर दिया था. आज उसका नतीजा दिख रहा है. लोग हंसते थे जब कम्प्यूटर आया था.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *