Blog

Chardham Yatra Update: बद्रीनाथ धाम में फोटो और वीडियो लेने पर 5000 रुपये का जुर्माना, ये नियम भी बदले – badrinath dham news pay fine rupees five thousand taking photos videos chardham lclnt


चारधाम यात्रा को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने इस बार बद्रीनाथ धाम में कई नई व्यवस्थाएं लागू की हैं. मंदिर परिसर में वीडियो कॉलिंग और फोटो खींचने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसका उल्लंघन करने पर श्रद्धालुओं पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के साथ चर्चा की. बैठक में यात्रा को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

कपड़े के चप्पल-जूते और मोटी जुराब पहनने की सलाह
बैठक में तय किया गया कि श्रद्धालुओं को धाम में कपड़े के चप्पल-जूते और मोटी जुराब पहनने की सलाह दी जाएगी. इसके लिए होटल मालिकों को कपड़े के जूते व जुराब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही साकेत तिराहे पर जूता स्टैंड स्थापित किया जाएगा ताकि मंदिर परिसर के आसपास जूतों के ढेर से होने वाली अव्यवस्था को रोका जा सके.

परिवार का एक व्यक्ति लगाएगा प्रसाद की दुकान
प्रसाद की दुकानों को नियंत्रित करने के लिए भी सख्ती की जाएगी. बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि मंदिर के पास भीड़ कम करने के लिए केवल उन्हीं लोगों को दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी जो पिछले 25-30 वर्षों से वहां दुकान लगा रहे हैं. इसके अलावा, एक परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति को दुकान लगाने की अनुमति मिलेगी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ऐसे स्थान चिन्हित किए जाएं जहां दुकान लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

बैरिकेडिंग को लेकर भी व्यवस्था में बदलाव
यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए पाण्डुकेश्वर में पुलिस बैरिकेडिंग को लेकर भी व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि चमोली के स्थानीय लोगों की चेकिंग न की जाए और होटल की क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को आगे बढ़ने दिया जाए.

होटल मालिकों को बुकिंग वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी
यात्रा मार्ग पर यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि होटल मालिकों को बुकिंग वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी, अन्यथा चालान की कार्रवाई की जाएगी.

सभी होटलों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखने होंगे
श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी होटलों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही 13 भाषाओं में जारी स्वास्थ्य सलाह के क्यूआर कोड भी होटल और प्रतिष्ठानों में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं.

दर्शन के लिए टोकन जारी किए जाएंगे
मंदिर दर्शन के लिए इस बार स्लॉट सिस्टम लागू किया गया है. यात्रियों को निर्धारित समय पर दर्शन कराने के लिए टोकन जारी किए जाएंगे, जिनकी चेकिंग आईएसबीटी, बीआरओ चौक और माणा पास सहित विभिन्न स्थानों पर की जाएगी. पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि गौचर और पाण्डुकेश्वर में भी यात्रा रजिस्ट्रेशन की सख्त जांच की जाएगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *