Blog

Cheapest iPhone – Apple iPhone 16e की सेल शुरू, ब्रांड का सबसे सस्ता फोन, इतने हजार का है डिस्काउंट – Apple iPhone 16e Price in India Discount Exchange Offer and More tteca


Apple iPhone 16e आज यानी 28 फरवरी से उपलब्ध हो गया है. इस स्मार्टफोन को आप Amazon, Flipkart, Apple के आधिकारिक स्टोर और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. लॉन्च के बाद से Apple iPhone 16e प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध था. अगर आपने इसे प्री-ऑर्डर किया था, तो आज से रिसीव कर सकते हैं.

कंपनी ने हाल में ही iPhone 16e को लॉन्च किया है, जिसने iPhone SE मॉडल्स को रिप्लेस किया है. हालांकि, इस स्मार्टफोन को iPhone SE वाली ही फिलॉसफी पर तैयार किया गया है. यानी ये जरूरत के सभी फीचर्स के साथ कम कीमत वाला एक iPhone है. 

कितनी है कीमत? 

Apple iPhone 16e तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसका बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 59,900 रुपये है. वहीं टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 89,900 रुपये है. 256GB स्टोरेज वाले मिड वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: 10 मिनट में मिलेगा iPhone 16, वो भी Flipkart-Amazon से सस्ता

इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वॉइट में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है. इसके अलावा आपको एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

iPhone 16e में 6.1-inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्मार्टफोन में A18 प्रोसेसर मिलता है. हालांकि, ये प्रोसेसर iPhone 16 सीरीज में मिलने वाले से A18 से अलग है. फोन में ब्रांड का पहला मॉडम C1 मिलता है. स्मार्टफोन में सिर्फ सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो 48MP का है.

यह भी पढ़ें: iPhone 16e की पहली सेल कल, मिलेगा इतने हजार का डिस्काउंट

ध्यान रहे कि ये कैमरा सेंसर भी iPhone 16 में मिलने वाले 48MP कैमरा सेंसर से अलग है. फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है. ये डिवाइस बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें आपको एक्शन बटन भी मिलता है, जिसे आप कस्टमाइज कर सकते हैं. कंपनी ने इस फोन के डिजाइन में भी बदलाव किए हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *